Move to Jagran APP

Bijli Bill: यूपी में बिजली बिल बकायेदारों पर हो रही कार्रवाई, बनारस में हुई लाखों रुपये की वसूली

यूपी में बिजली विभाग अब राजस्व वसूली बढ़ाने व बिजली चोरी रोकने पर अधिक जोर है। बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया है। वाराणसी में कई जगहों पर कैंप लगाकर 2.12 लाख रुपये की वसूली की गई है। 14 लोगों के बिजली कनेक्शन भी काटे गए हैं। इसके अलावा बिजली चोरी के तीन मामले भी पकड़े गए हैं।

By Mukesh Chandra Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 25 Sep 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी में चल रहा है वसूली अभ‍ियान। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। गर्मी से राहत मिलने के बाद अब बिजली विभाग अब राजस्व वसूली बढ़ाने व बिजली चोरी रोकने पर अधिक जोर है। इसके तहत जगह-जगह छापेमारी हो रही है और कैंप लगाकर बकाया बिल की वसूली की जा रही है। इसके तहत मंगवार को चिलबिला सहित कई स्थानों पर कैंप लगाया गया।

विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में 74 मामले आए। इसमें 56 ऐसे लोगों ने 2.12 लाख वसूली की गई, जिन्होंने ने कभी बिल का भुगतान नहीं किया था। वहीं बकाए पर 14 लोगों की लाइन भी काट दी गई।

हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को हुई ग्राम पंचायत बीरापट्टी में छापेमारी में तीन उपभोक्ता मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी करते पाए गए। ये चोरी से एसी चला रहे थे। इसमें दीपक सिंह के यहां 14 किलोवाट, राज दुर्गा प्रसाद सिंह के यहां छह किलो वाट व हेमंत पांडेय के यहां तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। बताया कि बुधवार को कैंप का आयोजन कठिराव पंचायत भवन में होगा।

इसे भी पढ़ें-ताल की खूबसूरती बढ़ाने आए बत्तख बनते गए निवाला

उधर, विद्युत वितरण उपखंड राजातालाब क्षेत्र के टोडरपुर विद्युत उपकेंद्र के तहत मातलदेई चौराहे पर मंगलवार को कैंप लगाकर पांच लाख रुपये बिजली का बिल जमा कराया गया। साथ ही 27 लोगों के बिल का सुधार भी किया गया। 12 लोगों के यहां मीटर बदला गया और चार का लोड बढ़ाया गया।

एसडीओ राजेश यादव ने बताया कि तीन लोगों का घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल कनेक्शन किया गया। 20 कनेक्शन धारकों का बिल होल्ड का निस्तारण किया गया। बताया कि बुधवार को कैंप का आयोजन विद्युत उपकेंद्र जखिनी क्षेत्र के ग्राम सभा शाहंशाहपुर में होगा।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर वासियों को दशहरा तक मिल जाएगा एक और बाईपास फोरलेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।