Price Drop: महंगे आलू, लहसुन व प्याज की कीमतों में भारी गिरावट, लोगों को राहत; जानिए नया भाव
पिछले दिनों लहसुन और प्याज की कीमतों में भारी उछाल आ गया था। इसकी वजह से शादी-विवाह करने वाले लोगों की जेब ढीली हुई थी लेकिन लग्न का सीजन खत्म होते ही लहसुन प्याज और आलू तीनों के भाव धड़ाम हो गए है। इससे लोगों को राहत मिली है। सबसे बढ़िया लहसुन 200 से 230 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।
By Mukesh Chandra SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 16 Dec 2023 10:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पिछले दिनों लहसुन और प्याज की कीमतों में भारी उछाल आ गया था। इसकी वजह से शादी-विवाह करने वाले लोगों की जेब ढीली हुई थी, लेकिन लग्न का सीजन खत्म होते ही लहसुन, प्याज और आलू तीनों के भाव धड़ाम हो गए है। इससे लोगों को राहत मिली है।
पहड़िया मंडी के थोक व्यापारी हाजी मोहम्मद इमरान, राजेश शाक्य, गुलाम मोहम्मद, ओमप्रकाश सोनकर ने बताया कि लहसुन इस समय यूपी के साथ ही राजस्थान व मध्य प्रदेश के कई जिलों से मंडी में आ रहा है। इसकी थोक कीमत छोटा बारीक लहसुन 120 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो है।
वहीं सबसे बढ़िया लहसुन 200 से 230 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। नई प्याज नासिक से मंगाई जा रही है, जिसकी कीमत 15 से लेकर 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से थोक रेट में बेची जा रही है।
वहीं पुराना आलू 5 से 6 रुपये व नया आलू 7 से 8 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। आलू की आवक पंजाब व यूपी के मैनपुरी से आ रहा है। वहीं फुटकर में लहसुन 250 रुपया किलो, नया आलू 10 रुपया किलो, नई प्याज 40 रुपए किलो बेची जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिंदू नेताओं पर हमले की तैयारी… UP ATS ने फेल कर दिया प्लान, इस आतंकी ने रिजवान को दिलाई थी IS की शपथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।