Move to Jagran APP

Prime Minister दिखाएंगे नई ट्रेन को हरी झंडी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी जंक्शन से होगा शुभारंभ

श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से केवडिय़ा (गुजरात) के लिए प्रस्तावित नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ट्रेन का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 06:10 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 12:13 PM (IST)
श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से केवडिय़ा (गुजरात) के लिए प्रस्तावित नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से केवडिय़ा (गुजरात) के लिए प्रस्तावित नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ट्रेन का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड स्तर पर से कवायद चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और उनके गृहराज्य के बीच नई ट्रेन चलाने की योजना लगभग मूर्तरूप लेने वाली है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में ट्रेन संचालन की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। रेलवे बोर्ड स्तर पर ट्रेन के रैक, समय सारिणी और रूट को लेकर मंथन चल रहा है। गंगा से नर्मदा नदी को जोड़ने के लिए ही इस ट्रेन की शुरुआत की मंशा रेलवे प्रशासन की ओर से जाहिर की गई है। नर्मदा नदी के किनारे ही सरदार सरोवर बांध के सम्मुख स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ केवड़िया क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर लाने के पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं अब धरातल पा रही हैं, जिनमें से वाराणसी से केवड़िया तक की यह विशेष ट्रेन भी शामिल है।

सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन काशी से केवडिय़ा के बीच सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत चार राज्यों को यह ट्रेन जोड़ेगी। एक समारोह आयोजित कर वाराणसी जंक्शन से ही ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा।

काशी से केवडिय़ा के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है

काशी से केवडिय़ा के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। रेलवे बोर्ड से आधिकारिक घोषणा होने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। स्थानीय स्तर तैयारी को तेज गति से पूर्ण किया जा रहा है।

-संजय त्रिपाठी, डीआरएम लखनऊ मंडल

मध्यप्रदेश और मुंबई रूट पर विचार

देशभर से यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था केवड़ि‍या तक है। अब रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों से तीन अलग-अलग ट्रेनों को हरी झंडी दे रहा है जिसमें ट्रेन रीवा से मुंबई, वाराणसी और मध्य प्रदेश के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचेगी और उसे देश के विभिन्‍न स्‍थलों से जोड़ती है। वाराणसी से केवड़िया के लिए अब चलने वाली स्पेशल ट्रेन दुनिया की सबसे बड़ी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र की रौनक साबित होगी। दुनिया भर के यात्री यहां अब आने लगे हैं लिहाजा रेलवे विभाग ने यहां तक पहुंच के लिए ही विशेष ट्रेन की घोषणा की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.