Move to Jagran APP

वाराणसी में माडल ममता राय के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन, सभ्यता और संस्कृति से छेड़छाड़ करने का आरोप

वाराणसी में माडल ममता राय का जमकर विरोध। रविवार को महिलाओं ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की। काशी की सभ्यता और संस्कृति से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में गाली गलौज और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 04:25 PM (IST)
Hero Image
ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने बीजेपी कार्यकर्त्ता सैकड़ों की संख्या में चेतगंज थाने पहुंचे।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। वाराणसी में माडल ममता राय का जमकर विरोध। रविवार को महिलाओं ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की। काशी की सभ्यता और संस्कृति से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने बीजेपी कार्यकर्त्ता सैकड़ों की संख्या में चेतगंज थाने पहुंचे। गत दिनों महिला माडल, यूट्यूबर और वाराणसी नगर निगम की पूर्व ब्रांड एंबेसडर ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में गाली गलौज और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पोस्टर से चर्चा में आई ममता राय की गिरफ्तारी को लेकर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गत दिनों सारनाथ थाने का घेराव किया। पुलिस ने पदाधिकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया था।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की जिला महिला प्रभारी किरण सिंह और सामाजिक संस्था की वंदना सिंह रघुवंशी के अनुसार यूट्यूबर ममता राय के खिलाफ सारनाथ थाने में गाली गलौज, धमकी मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सोशल मीडिया पर लगातार बयानबाजी कर रही है।

आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की जिला महिला प्रभारी किरन सिंह का आरोप है कि खुद को काशी बताने वाली महिला यूट्यूबर आपत्तिजनक वीडियो बनाती है, जिसका समाज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में जब राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत ने आपत्ति की तो महिला यूट्यूबर ने गाली गलौज की और सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार जान से मरवाने की धमकी दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।