Electricity Crisis: वाराणसी में बिजली कटौती से जनता परेशान, डाफी के हजार घरों में चार दिन से छाया अंधेरा
Electricity Crisis वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच लोग बिजली संकट से परेशान हैं। डाफी फीडर की एक लाइन पर लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर और तार अधिक लोड के कारण चार दिन पहले जल गए जिससे करीब एक हजार घरों की बिजली-पानी व्यवस्था बेपटरी हो गई है। लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन विभाग के जवाब नहीं दे रहे हैं ।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 24 Jun 2023 08:57 AM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। शहर से गांव तक अनेक क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर फुंकते रहे और लोग उमस भरी गर्मी में बिना बिजली झेलते रहे। डाफी फीडर की एक लाइन पर लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर और तार अधिक लोड के कारण चार दिन पहले जल गए जिससे करीब एक हजार घरों की बिजली-पानी व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन विभाग के जेई, एसडीओ से लेकर एक्सईएन तक कोई माकूल जवाब नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा व आक्रोश है। ज्यादा लोड के कारण मंगलवार को दिन में करीब 2 बजे सामने घाट के पास शिवाजी नगर की पूरी एबीसी लाइन जल गई जिसके चलते पूरे दिन और रात तक बिजली बंद रही।
बुधवार की सुबह जब एबीसी लाइन बदली गई उसके तुरंत बाद जब बिजली सप्लाई दी गई तो 630 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर लगाने का अभियंताओं ने पूरे दिन प्रयास किया लेकिन 630 केवीए के ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नहीं होने की दशा में भोर में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों के घरों तक सप्लाई देने का प्रयास किया। करीब आधा घंटा तक सप्लाई मिली उसके बाद फिर ट्रांसफार्मर ट्रिप कर गया।
दिन भर इंतजार के बाद गुरुवार की शाम करीब चार बजे अभियंताओं ने किसी तरह 400 केवीए के ट्रांसफार्मर का जुगाड़ किया। उसके बाद सप्लाई तो शुरू हुई लेकिन कम क्षमता का होने के कारण ज्यादा देर तक नहीं चला और मध्य रात 12 बजे फिर बिजली कट गई। रात भर इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
आज दो घंटे बंद रहेंगे ये फीडर
कज्जाकपुरा रेल ओवर ब्रिज की लाइन शिफ्टिंग का काम अब अंतिम चरण में है। शनिवार को शिफ्ट हुए केबिल को चार्ज किया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग के निर्माण खंड ने कज्जाकपुरा उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी के लाटभैरव व शैलपुत्री फीडरों से होनी वाली बिजली सप्लाई को दो घंटे तक बंद करने का फैसला लिया है। एक्सईएन सुभाष चंद्रा के मुताबिक इन दोनों फीडर से सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं, डालियों की छंटाई के कारण सारनाथ, शक्तिपीठ और आशापुर ट्रांसफार्मर से दोपहर 12 से तीन बजे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।22 घंटे बाद बदला गया ट्रांसफार्मर, मिली राहत
आशापुर स्थिर लोहिया नगर कॉलोनी का जला 250 केवीए का ट्रांसफार्मर 22 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर बदला गया। उसके बाद बिजली पहुंची तो लोगों ने राहत की सांस ली। यहां लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे जल गया। जिसकी सूचना कालोनी के हरिशंकर सिन्हा, राजीव राय, किशन, बीरेंद्र ने जेई राज कुमार को दी। एक दिन बीतने के बाद शुक्रवार को रसूलगढ़ में रखे गए ट्रांसफार्मर को लाकर दिन में दो बजे से बिजली बहाल की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।