Ramnagar Ramlila in Varanasi : दो साल बाद रामनगर में सजेगी प्रभु की लीला, पात्रों के चयन को लेकर दिए निर्देश
क्या कुछ नहीं बदला ढाई सौ साल में लेकिन नहीं बदली तो रामनगर की रामलीला। बदलाव की बयार से दो चार हुए बिना लीक से न डिगने का यह आग्रह ही रामनगर की रामलीला को अन्य मंचीय आयोजनों से अलग करता है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 06:10 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : दो वर्ष बाद एक बार फिर रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला होने जा रही है। ऐसे संकेत दुर्ग प्रशासन से जुड़े लोगों ने दिए हैं। राज परिवार से जुड़े अनंत नारायण सिंह ने पात्रों के चयन का निर्देश दे दिया है। हालांकि, इस बाबत अधिकृत रूप से दुर्ग प्रशासन की ओर से सूचित नहीं किया गया है लेकिन अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार पात्रों के चयन को लेकर रामलीला व्यास को निर्देशित किया गया है।
यदि सबकुछ ठीक रहा तो नौ सितंबर को अनंत चतुर्दशी से विश्व प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ होगा। पूरे एक माह तक यहां प्रभु के दर्शन होंगे। कोरोना संक्रमण काल के कारण दो वर्ष से रामलीला नहीं हो रही थी। अगर कोरोना की लहर नहीं आती है या सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध नहीं लगा तो रामलीला होना तय है। स्पष्ट कर दें कि मुख्य स्वरूपों के चयन के लिए पहली स्वर परीक्षा रथयात्रा मेला केे दूसरे दिन होने की परंपरा रही है। इस बार रथयात्रा मेला एक जुलाई को है यानि दो जुलाई को पहली स्वर परीक्षा आयोजित की जा सकती है। मालूम हो कि श्रावण मास की चतुर्थी को ही प्रथम गणेश पूजन के साथ मुख्य स्वरूपों का प्रशिक्षण शुरू हो जाता है, इसीलिए स्वरूप चयन की प्रक्रिया उससे पहले पूरी करना अनिवार्य है जो कर ली जाएगी।
सदियों बाद भी रणभेरी... राम फिर चढाएंगे प्रत्यंचा और रावण फिर करेगा अट्टहास
क्या कुछ नहीं बदला ढाई सौ साल में, लेकिन नहीं बदली तो रामनगर की रामलीला। बदलाव की बयार से दो चार हुए बिना लीक से न डिगने का यह आग्रह ही रामनगर की रामलीला को अन्य मंचीय आयोजनों से अलग करता है। देखने वालों के लिए यह मात्र नाटक न होकर प्रभु से साक्षात्कार का जरिया सरीखा है। लीला ही नहीं देखवइयों का अंदाज भी वही खालिस खांटी होता है जो तन-मन को श्रद्धा-भक्ति के रंगों से सराबोर कर देता है। सदियों बाद भी रामनगर की अनोखी रामलीला में वही रंगत, वही किरदारों की संवाद अदायगी और वही परंपराओं की रामलीला फिर से त्रेतायुग के अमर पात्रों को जीवंत करने जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।