Move to Jagran APP

Deepfake के शिकार हुए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, लोगों ने असली वीडियो पोस्ट कर जताया विरोध; पूरा मामला

Ranveer Singh Deepfake Video प्रसारित हो रहा वीडियो रणवीर सिंह की बीते दिनों वाराणसी के दौरान नौका विहार का है। यहां पर यात्रा के दौरान वह बनारस शहर के अनुभव को साझा कर रहे थे। किसी ने इसमें वीडियो के साथ आवाज को मिक्स कर इसमें पार्टी विशेष के पक्ष में आवाज को शामिल कर वीडियो को जारी कर दिया।

By pramod kumar Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 18 Apr 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
Ranveer Singh Deepfake Video: अभिनेता रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो प्रसारित
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चुनाव आयोग द्वारा तकनीक के प्रयोग के खतरों को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद भी AI आधारित टूल का प्रयोग कर डीप फेक वीडियो जारी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चुनाव के दौरान सियासी फायदे के लिए आमिर खान का AI आधारित वीडियो प्रसारित होने के बाद अब अभिनेता रणवीर सिंह का वाराणसी में जारी वीडियो का डीप फेक बनाकर जारी किया गया है।

इंटरनेट मीडिया हैंडल से जारी इस वीडियो में वाराणसी में बीते दिनों नमो घाट पर बनारसी कपड़ों के प्रचार प्रसार के लिए आए अभिनेता के नौका विहार के दौरान दिए गए इंटरव्यू को नए सिरे से बनाकर उसे एक पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए जारी किया गया है।

आमिर खान के बाद रणवीर सिंह का एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करने का वीडियो प्रसारित होने के बाद से चर्चा में है। वास्तविक तौर पर यह प्रसारित हो रहा वीडियो रणवीर सिंह की बीते दिनों वाराणसी के दौरान नौका विहार का है।

यहां पर यात्रा के दौरान वह बनारस शहर के अनुभव को साझा कर रहे थे। किसी ने इसमें वीडियो के साथ आवाज को मिक्स कर इसमें पार्टी विशेष के पक्ष में आवाज को शामिल कर वीडियो जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं Deepfake का शिकार, वायरल वीडियो पर प्रवक्ता का आया रिएक्शन

दरअसल वाराणसी में गंगा तट स्थित नमो घाट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ मंच पर माडलिंग की थी।

इसके साथ ही शो से पहले और बाद में भी दोनों बालीवुड कलाकारों ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर मीडिया से अपने काशी के आध्यात्मिक अनुभव को भी साझा किया था। इस दौरान नौका पर साक्षात्कार के वीडियों का एआइ आधारित डीप फेक वीडियो जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: कहीं आपकी भी तो नहीं बन रही फेक वीडियो, Deepfake से ऐसे रह सकते हैं सेफ, यहां जानें सारी जरूरी टिप्स

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।