Move to Jagran APP

दीपों से श्रद्धांजलि लिख दशाश्वमेध घाट पर पुलवामा के शहीदों को गंगा आरती के दौरान किया याद

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती में पुलवामा के शहीद सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार की रात श्रद्धांजलि दी गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Fri, 14 Feb 2020 08:53 PM (IST)
दीपों से श्रद्धांजलि लिख दशाश्वमेध घाट पर पुलवामा के शहीदों को गंगा आरती के दौरान किया याद
वाराणसी, जेएनएन। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती में पुलवामा के शहीद सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार की रात श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देश के कोने कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी शहादत काे नमन किया। इस दौरान घाट पर आए लोगों ने पोस्‍टर और बैनर के साथ पुलवामा के शहीदों को नमन करने के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए जान देने वाले सैनिकों को भी नमन किया।

सैकड़ों की भीड़ ने एक साथ दो मिनट का मौन रखा तो गंगा का तट भी शहीदों की याद में डूब गया। हर आंख नम थी तो जुबां पर शहीदों की वीरगाथाआें की चर्चा। पूरी गंगा आरती के दौरान घाट देश भक्ति में ही रमा नजर आया। कुछ ही मौके एेसे गंगा आरती के दौरान आए जब आस्‍था और देशभक्ति का कोई भी ओर छोर नजर नहीं आता। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को गंगा घाट पर नजर आया तो काशी की अास्‍था ने भी देश भक्ति का रुप ले लिया।

पुलवामा हमले में शहीदों जवानों को मोक्षदायनी मां गंगा की नैत्यिक आरती से पूर्व गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हमुनान यादव समेत गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों द्वारा मां गंगा में दीप दान कर नमन किया गया। इसके बाद दीपों से श्रद्धांजलि लिखकर शहीदों को नमन करने के साथ शहीदों की याद में लोगाें ने दीप जलाकर गंगा आरती भी की। पुलवामा के शहीदों में अवधेश कुमार यादव उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के गांव बहादुरपुर में रहने वाले और वाराणसी निवासी तोफापुर गांव के रहने वाले रमेश यादव भी इसमें शहीद हो गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।