IIT BHU के विज्ञानियों का अनुसंधान, हवा कहां और कितनी खराब है इसका हिसाब पवन संतरी डिवाइस से मिलेगा
आइआइटी बीएचयू के इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग विभाग के विज्ञानियों द्वारा तैयार आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) पर आधारित यह डिवाइस ‘पवन संतरी’ बहुविध उपयोगी अपने आप में एक सुरक्षा व अभिसूचना तंत्र है। हवा कहां कितनी और किस वजह से खराब है इसका हिसाब तो पवन संतरी डिवाइस आपको देगी।
By Shailesh AsthanaEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Wed, 12 Oct 2022 06:54 PM (IST)
वाराणसी, शैलेश अस्थाना। हवा कहां, कितनी और किस वजह से खराब है इसका हिसाब तो पवन संतरी डिवाइस आपको देगी ही साथ में यह भी बताएगी कि इससे आपको क्या खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं यह उस खराब हवा को आपके पास तक पहुंचने से भी रोकेगी।
आवश्यकता पड़ने पर ये सुरक्षा अलर्ट भी देगी। खूबियों से भरी यह डिवाइस घर में दूध फटने, गैस सिलेंडर रिसने, फलों के पकने, खाद्य पदार्थों के सड़ने से लेकर, बाहर हुए किसी प्रदूषण के चलते विषैली गैसों के आक्रमण तक की जानकारी घर से बाहर और देश की सीमा तक देकर हम सबकी सुरक्षा करेगी।
आइआइटी बीएचयू IIT BHU के इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग विभाग के विज्ञानियों द्वारा तैयार आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस Artificial Intelligence (एआइ) पर आधारित यह डिवाइस ‘पवन संतरी’ बहुविध उपयोगी अपने आप में एक सुरक्षा व अभिसूचना तंत्र है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. एनएस राजपूत द्वारा तैयार इस यंत्र को मोबाइल से लेकर वाहन तक, किचेन या घर के रोशनदान, खिड़की से लेकर देश की सीमा तक, बाजारों, चौक-चौराहों से लेकर फैक्ट्रियों, बड़े माल्स कहीं भी लगाया जा सकता है, हवा और गंध के संबंध में प्रत्येक तरह की गतिविधि की पल-पल सूचना प्राप्त की जा सकती है।
आग कैसे व कहां लगी, कैसे बुझेगी, सब चलेगा पता
कहीं आग लगी तो तत्काल जलती वस्तुओं की प्रकृति की सूचना दे देगी। क्या जल रहा है, यह तो तत्काल बता ही देगी, आग कैसे लगी, किस दिशा में बढ़ रही, फायर मैप भी बनाकर प्रदर्शित कर देगी। आग बुझाने के लिए पानी डालना है या कार्बन डाई आक्साइड, यह भी सूचित करेगी। यह डिवाइस अपनी लोकेशन भी शेयर करेगी। इसमें तापमान व आर्द्रता बताने वाले सेंसर भी लगे हैं।वाहनों के साइलेंसर में लगा देंगे तो करेगा इंजन की सुरक्षा
पवन संतरी बाइक या कार के साइलेंसर में लगाने पर धुएं की स्थिति देख इंजन की रिपोर्ट देती रहेगी, आपको गाड़ी की सर्विसिंग के प्रति अलर्ट करेगी, इससे वाहन सुरक्षित तो रहेगा ही, पर्यावरण का प्रदूषण भी कम होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।