Move to Jagran APP

मार्च से शुरू होगा फेज-टू का काम

वाराणसी : केद्र सरकार ने ¨रग रोड परियोजना के दूसरे फेस को मजूरी दे दी है। दूसरे चरण के ¨रग रोड पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होगे। संबंधित गांवो की जमीन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।

By Edited By: Updated: Tue, 23 Jan 2018 10:20 AM (IST)
Hero Image
मार्च से शुरू होगा फेज-टू का काम
वाराणसी : केद्र सरकार ने ¨रग रोड परियोजना के दूसरे फेस को मजूरी दे दी है। दूसरे चरण के ¨रग रोड पर करीब 900 करोड़ रुपए खर्च होगे। संबंधित गांवो की जमीन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। अगले सप्ताह 19 गांवो का अवार्ड घोषित होने जा रहा है। उसके बाद प्रशासन मुआवजा देना शुरू करेगा। मुख्यमंत्री गंभीर : इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर है। 20 जनवरी को बनारस दौरे के दौरान सीएम ने जिला प्रशासन के अफसरो को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कार्य प्रारंभ करने की दिशा मे कवायद तेज कर दी गई है। तैयार हो रही फाइनल रिपोर्ट : क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी गाव मे भ्रमण कर फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे है। किसानो को मुआवजा वितरित किया जाने लगा है। बनेगा नया पुल : हरहुआ मे काशी कृषक इंटर कॉलेज के पास से एनएच 56 पर बने ओवर ब्रिज के नीचे से ¨रग रोड कोईराजपुर गाव मे प्रवेश करेगा। इसके लिए वरुणा पर कोईराजपुर और कोरौत के बीच पूर्व मे बने पुल से लगभग डेढ़ किमी पश्चिम मे नया पुल बनेगा। इसके लिए 4 साल पहले ही मिट्टी जांची जा चुकी है। भीखमपुर, रखौना, मेहदीगज, हरपुर, हरसोस, गंजारी, हरदासपुर, कुरौना, नरैचा, परमपुर, संजोई, सभईपुर, अनंतपुर, गोपीपुर, विढलपुर, रज्जीपुर खेवसीपुर, लोहरापुर, बरियासनपुर, सीओ, बरई, शंकरपुर, मिल्कोपुर, मढनी, बभनपुरा, चादपुर, सुल्तानपुर, मवईकला, महादेवपुर, डोमनपट्टी, छिनिया, सहजौर, सराय, चौबेहीटी, भीखमपुर, कुरूहना, सैदपुर, कनेरा, सलेमाबाद, सहिता, कमरहीखुर्द, दयालपुर, मुखदमपुर, कोरी, घमिया, बसनी, बरसतिया, रेवसा, बहरौली एव मुहम्मदपुर। दूसरे फेज का काम मार्च से शुरू होगा। इसके लिए टेडर जारी हो चुका है। -एसबी सिह, प्रोजेक्ट निदेशक -आठ गांवो का अवार्ड जारी हो चुका है बाकी 31 जनवरी तक जारी हो जाएगा। योगेश्र्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।