Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दशहरा और दीपावली पर परदेश से घर लौटने की राह आसान नहीं, देखें ट्रेनों की स्थिति

Dussehra and Deepawali Journey दशहरा और दीपावली पर परदेश से घर लौटने की राह आसान नहीं है। ट्रेनों में जहां सीटें फुल हैं वहीं दूसरी ओर घर वापसी की स्थिति भी काफी दुश्‍वारी भरी हो चली है।

By sarvesh mishraEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Sat, 08 Oct 2022 09:36 AM (IST)
Hero Image
ट्रेनों से घर वापसी दूभर हो चली है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा पर्व पर घर लौटना किसी चुनौती से कम नहीं है। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद सहित महानगरों से पूर्वांचल की तरफ रुख करने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। गर्दी ऐसी कि मजबूरन यात्रियों को ट्रेन के शौचालय में सफर करना पड़ रहा है। हालांकि, रेल प्रशासन ने इससे उबरने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, लेकिन यह नाकाफी है।

सर्वाधिक दबाव वाले रूट की बात करें तो मुंबई से ज्यादा दिल्ली से वाराणसी आने वाली ट्रेनों में भीड़ है। इस रूट पर दैनिक और साप्ताहिक मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बनकर चलती हैं। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का बनारस स्टेशन और वाराणसी जंक्शन पर ठहराव होता है। बावजूद इसके 24 अक्टूबर तक ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट है।

एक नजर वेटिंग पर:-

नई दिल्ली- वाराणसी रूट की ट्रेनों का हाल

शिवगंगा एक्सप्रेस में :-

- 22 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 18, द्वितीय में 45,तृतीय में 128, स्लीपर में 315

- 23 अक्टूबर को प्रथम में 06, द्वितीय में 29, तृतीय में 49, स्लीपर में 187

- 24 अक्टूबर को प्रथम में उपलब्ध, द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में उपलब्ध, स्लीपर में 63

वंदे भारत एक्सप्रेस:-

- 22 अक्टूबर को सीसी श्रेणी में 228, एग्जीक्यूटिव श्रेणी में रिग्रेड

- 23 अक्टूबर को सीसी श्रेणी में 190, एग्जीक्यूटिव में रिग्रेड

मंडुआडीह सुपरफास्ट :-

- 22 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 14, द्वितीय में 68, तृतीय में 110, स्लीपर में 268

-23 अक्टूबर को प्रथम में 05, द्वितीय में 20, तृतीय में 39, स्लीपर में 114

- 24 अक्टूबर को प्रथम में उपलब्ध, द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में उपलब्ध, स्लीपर में 31

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस :-

- 22 अक्टूबर को प्रथम में 10, द्वितीय में 33, तृतीय में 53, स्लीपर में 115

- 23 अक्टूबर को प्रथम में 03, द्वितीय में 19, तृतीय में 19, स्लीपर में 102

- 24 अक्टूबर को प्रथम में उपलब्ध, द्वितीय में उपलब्ध, तृतीय में उपलब्ध, स्लीपर में 16

मुंबई- वाराणसी रूट

महानगरी एक्सप्रेस:-

- 22 अक्टूबर को द्वितीय में 49, तृतीय में 113, स्लीपर में 296

- 23 अक्टूबर को द्वितीय में 30, तृतीय में 34, स्लीपर में 295

- 24 अक्टूबर को द्वितीय में 09, तृतीय में 34, स्लीपर में 146

मंडुआडीह- एलटीटी सुपरफास्ट:-

-22 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 10, द्वितीय में 35, तृतीय में 113,स्लीपर में 246

-23 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 01,द्वितीय में 14, तृतीय में 27, स्लीपर में 92

-24 अक्टूबर को प्रथम श्रेणी में 03, द्वितीय में 16, तृतीय में 43, स्लीपर में 141

कामायनी एक्सप्रेस:-

-22 अक्टूबर को द्वितीय में 23, तृतीय में 71, स्लीपर में 218

- 23 अक्टूबर को द्वितीय में 13, तृतीय में 29, स्लीपर में 124

- 24 अक्टूबर को द्वितीय में 14, तृतीय में 41, स्लीपर में 113

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें