कारपोरेट और कल्चर टूरिज्म को गति देगा वाराणसी का ' रुद्राक्ष ', अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन से पर्यटन को मिलेगा विस्तार
सांस्कृतिक राजधानी में पर्यटन की धार और रफ्तार बढ़ाने में रुद्राक्ष की अहम भूमिका होगी। अल्ट्रा मॉडर्न तकनीक से सुसज्जित यह कन्वेंशन सेंटर आयोजकों को अपनी ओर आकर्षित तो करेगा ही साथ यहां आयोजित हुए कार्यक्रम सदैव के लिए यादगार भी रहेंगे।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 05:06 PM (IST)
वाराणसी [सौरभ चंद्र पांडेय]। भारत और जापान की दोस्ती के बीच काशी को मिला अनूठा उपहार ' रुद्राक्ष ' कन्वेंशन सेंटर अब कारपोरेट और कल्चर टूरिज़्म को गति देगा। सांस्कृतिक राजधानी में पर्यटन की धार और रफ्तार बढ़ाने में ' रुद्राक्ष ' की अहम भूमिका होगी। अल्ट्रा मॉडर्न तकनीक से सुसज्जित यह कन्वेंशन सेंटर आयोजकों को अपनी ओर आकर्षित तो करेगा ही साथ यहां आयोजित हुए कार्यक्रम सदैव के लिए यादगार भी रहेंगे। इसकी कई अन्य खूबियों को बताते हुए ' रुद्राक्ष ' कन्वेंशन सेंटर के महाप्रबंधक तापस दास बताते हैं कि यकीनन ' रुद्राक्ष ' यहां के पर्यटन को बढ़ाएगा। इसके पीछे कई खास वजह भी है।
अभी तक बनारस में एक छत के नीचे इतने लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ ही इतनी अत्याधुनिक सुविधाएं भी नहीं थी। किसी कंपनी को अपना ' बिजनेस मिट ' आयोजित करना होता था तो वह छावनी क्षेत्र के दो-चार पंचसितारा होटल पर निर्भर रहते थे। कंपनियां चाहकर अपने ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित नहीं कर सकती थी। अब ' रुद्राक्ष ' इन बाधाओं को दूर करने में सफल होगा। जब यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठकें और वृहद स्तर का संगीत समागम या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा तब काशी में मेहमानों का आवागमन बढ़ेगा। तब उनको ठहरने के होटल और भ्रमण के लिए लक्जरी गाड़ी की आवश्यकता होगी। जिसे यहां की स्थानीय टूरिज्म इंडस्ट्री उपलब्ध कराएगी। इससे पूर्वांचल के अन्य पर्यटन स्थलों का भी विस्तार होगा।
हर वर्ग का रखेगा खयाल' रुद्राक्ष ' कन्वेंशन सेंटर के महाप्रबंधक तापस दास बताते हैं कि ' रुद्राक्ष ' हर वर्ग का खयाल रखेगा। यदि कोई यहां सूक्ष्म आयोजन भी करना चाहेगा तो ' रुद्राक्ष ' उसके स्वागत के लिए भी तैयार रहेगा। छोटे-छोटे आयोजन भी होंगे।
' जापानी आंगन ' में लगाई जा सकेगी प्रदर्शनी
' रुद्राक्ष ' के भीतर ' जापानी आंगन ' (एक बड़ा लान) बनाया गया है। इसमें प्रदर्शनी और व्यापार मेले का आयोजन किया जा सकेगा। इसके साथ ही यदि कोई आयोजक खुले में कोई महोत्सव आयोजित करने की इच्छा रखता है तो बरसात के मौसम को छोड़कर अन्य सभी सीजन में आयोजन कर सकता है।कैफेटेरिया का जिम्मा फिलहाल ताज ग्रुप को' रुद्राक्ष ' कन्वेंशन सेंटर में एक कैफेटेरिया भी बनाया गया है। फिलहाल इसके संचालन का जिम्मा ताज ग्रुप को मिला है।भविष्य में बुकिंग के फ्लो के आधार पर कैफेटेरिया का जिम्मा इसी ग्रुप को सौंपा जा सकता है।
' रुद्राक्ष ' का प्रचार-प्रसार करेगी टूरिज्म इंडस्ट्रीट्रैवेल वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि हम अभी से ही ' रुद्राक्ष ' को अपने पैकेज में शामिल कर लिए हैं। उनका मानना है कि जब वृहद आयोजन यहां आयोजित होंगे तो पर्यटन उद्योग को सीधा इसका लाभ मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।