Move to Jagran APP

Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya : खत्म होगा चालान सिस्टम, छात्र अब घर बैठे ही जमा होगा शुल्क

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुल्क भी आनलाइन जमा होगा। इसके लिए रियल टाइम पेमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है ताकि विद्यार्थी घर बैठे शुल्क जमा कर सके! प्रवेश से लगायत परीक्षा फार्म पहले ही आनलाइन भरे जाते थे लेकिन विद्यार्थियों को शुल्क ई-चालान के माध्यम से जमा करना होता है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 09:06 PM (IST)
Hero Image
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब शुल्क भी आनलाइन जमा होगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अब शुल्क भी आनलाइन जमा होगा। इसके लिए रियल टाइम पेमेंट सिस्टम (गेटवे) बनाया जा रहा है ताकि विद्यार्थी घर बैठे शुल्क जमा कर सके। विश्वविद्यालय में प्रवेश से लगायत परीक्षा फार्म पहले ही आनलाइन भरे जाते थे लेकिन विद्यार्थियों को शुल्क ई-चालान के माध्यम से जमा करना होता है।

ऐसे में वेबसाइट से चालान डाउनलोड करने के बाद छात्रों व संबद्ध कालेजों को शुल्क जमा करने के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता था। अब आवेदन करने के साथ-साथ शुल्क भी आनलाइन जमा करने की सुविधा होगी। डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी शुल्क जमा कर सकता है।

कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया आनलाइन पेमेंट की सुविधा के लिए टेस्टिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। टेस्टिंग का कार्य पूरा होते ही सप्ताहभर के भीतर सत्र-2022-23 में दाखिले का आवेदन आनलाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश शुल्क के अलावा आने वाले समय में परीक्षा शुल्क, चरित्र प्रमाणपत्र, माइग्रेशन सहित अन्य सभी प्रकार के शुल्क आनलाइन जमा करने की सुविधा होगी। विश्वविद्यालय में शुल्क काउंटर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में ही विवि काउंटर पर शुल्क स्वीकार किया जाएगा।

अंकपत्र व प्रमाणपत्र भी होगा आनलाइन

विद्यार्थियों को मैनुअल के साथ-साथ आनलाइन भी अंकपत्र व प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की योजना चल रही है। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।