Sarnath Archaeological Museum एक सप्ताह में खुलेगा, अधिक वोल्टेज से जल गए थे कई उपकरण
वाराणसी सारनाथ स्थित पुरातात्विक संग्रहालय एक सप्ताह में खुल सकता है। इसके परिसर में लगा खराब ट्रांसफार्मर गुरुवार को बदल दिया गया।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 12:32 AM (IST)
वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ स्थित पुरातात्विक संग्रहालय एक सप्ताह में खुल सकता है। इसके परिसर में लगा खराब ट्रांसफार्मर गुरुवार को बदल दिया गया। पिछले कई दिनों परिसर में लगा 250 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने से अधिक वोल्टेज की आपूर्ति हो रही थी जिससे संग्रहालय के कई उपकरण जल गए। ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पुरातत्व अधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित सूचना दी थी जिस पर गुरुवार को अवर अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में खराब ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इसी के साथ् अब एक सप्ताह बाद संग्रहालय खुलने की बात सामने आ रही है।
इसके अलावा तीन दिन पहले खुले पुरातात्विक खंडहर परिसर में गुरुवार को भी पर्यटक घूमने आए। मगर चटकीली धूप व तेज उमस ने उन्हें खूब परेशान किया। उधर प्रवेश के लिए ई-टिकट अनिवार्य होने से भी दिक्कत आई। दरअसल ई टिकट के लिए जरूरी क्यूआर कोड को मोबाइल पर स्कैन करना होता है जिसके लिए पर्यटकों को काफी देर धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। हालांकि फिर मौसम में परिवर्तन होने लगा, बादल छाया और बारिश होने से लोगों में राहत दिखी। लगभग 108 पर्यटकों ने यहां पर भ्रमण कर खंडहर परिसर को देखा।
बाजार खुलने से जग रही है उम्मीद
सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर खुलने और पर्यटकों के आने से वहां का लोकल मार्केट खुलने लगा है। इससे वहां के दुकानदारों में उम्मीद जगी है। लंबे समय तक उनकी दुकानें बंद थी जिससे रोजी रोटी का संकट हो गया था। मजबूरन कई दुकानदारों को आजीविका चलाने के लिए दूसरा काम शुरू करना पड़ा था।मोल भाव कर लौट रहे
केवल पुरातात्विक खंडहर परिसर ही खुला है। दुकानदार सोनू के अनुसार पयर्टक आ जरूर रहे हैं मगर दुकानों पर सामानों का मोल भाव कर वापस चले जा रहे हैं। कुछ अन्य जिलों के सैलानी आए जो सौ दो सौ रुपये का सामान खरीद रहे हैं। राजेश राजभर के अनुसार पांच महीना दुकान बंद होने से काफी असर पड़ गया है। पर्यटक आ रहे हैं मगर जब तक विदेशी सैलानियों का आवागमन नहीं होगा तब तक बिक्री कम रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।