Move to Jagran APP

Sawan in Kashi : सावन के दूसरे सोमवार पर शाम सात बजे तक काशी विश्‍वनाथ दरबार पहुंचे छह लाख भक्‍त

Sawan in Varanasi काशी में इन दिनों आस्‍था का सावन उमड़ा हुआ है। काशी में सावन माह के दूसरे सोमवार पर गंगधार से बाबा दरबार तक अंधेरे से ही आस्‍था की कतार बारिश और बूंदाबांदी के बीच बरकरार है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 06:37 PM (IST)
Hero Image
बाबा दरबार में आस्‍था की कतार सुबह से ही लगी हुई है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने वालों की अथाह कतार कई किलोमीटर तक आधी रात से लगी और सुबह दिन चढ़ने तक भक्‍तों का तांता बाबा दरबार में लगा रहा। काशी विश्‍वनाथ मंदिर में आस्‍था का सावन बूंदाबांदी के बीच सुबह से ही उमड़ा हुआ है। गंगधार से बाबा दरबार तक हर- हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है। बाबा दरबार में व्‍यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच कतार में सुबह दस बजे तक ढाई लाख के करीब भक्‍त दर्शन पूजन कर चुके थे। जबकि दोपहर एक बजे तक करीब चार लाख आस्‍थावान बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। वहीं तीन बजे तक चार लाख 75 हजार भक्‍त बाबा का जलाभिषेक कर चुके थे। जबकि शाम छह बजे तक 5.78 लाख लोग बाबा दरबार में दर्शन पूजन कर चुके थे। इस लिहाज से अनुमानित शाम सात बजे तक छह लाख लोगों के दर्शन पूजन की उम्‍मीद है। 

वहीं सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर सारनाथ के सारंगनाथ महादेव मन्दिर में सुबह तीन बजे से भक्‍त कतार में लग गए और एक एक कर बाबा का जलाभिषेक किया। पिछले सोमवार की अपेक्षा इस बार भक्तों की सख्या कम दिखी। सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर बीएचयू स्थित नया विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी। बीएचयू के नए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा को जल चढ़ाने के लिए सीर गोवर्धनपुर के यादव बंधु भी सुबह पहुंचे और जलाभिषेक किया। 

लाखों की भीड़ : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र सावन मास के दूसरे सोमवार पर भक्तों से पटी हुई है। काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में लाखों भक्त दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। सुबह साढ़े नौ बजे तक ढाई लाख के करीब लोग बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। सावन मास के दूसरे सोमवार पर दोपहर 12 बजे तक लगभग 3.80 लाख भक्‍त बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। इस दौरान 15 डाक बम कांवड़‍िया भी बाबा दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। पहली बार गंगा घाट से भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचे जिनके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा टेंट पेयजल मैटिंग मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के अन्नक्षेत्र में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसलिए मंदिर में पुलिस सीआरपीएफ के अलावा वॉलिंटियर्स भी तैनात किए गए थे।

शरारती तत्‍वों ने शिवलिंग तोड़ा : चोलापुर के पलहीपट्टी स्थित यूबीआइ बैंक के समीप शरारती तत्वों ने शिव मंदिर का शिवलिंग तोड़ दिया इसकी वजह से भक्तों में आक्रोश फैला हुआ है। इसकी जानकारी होने के बाद स्‍थानीय पुलिस प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है। वहीं इस बाबत स्‍थानीय लोगों के रोष को शांत कराने के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। 

कांवरिया की मौत : चोलापुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने के बाद चोलापुर पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।