Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेक्स रैकेट का आरोपित प्रयागराज से गिरफ्तार, स्पा सेंटर की आड़ में चलाता था जिस्मफरोशी का धंधा; उगले कई राज

Prayagraj News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर का पुलिस द्वारा भंड़ाफोड़ के बाद संचालक फरार था। अब पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपित गौरव कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसने प्रयागराज में छह अन्य स्पा सेंटर चलने की जानकारी पुलिस के साथ साझा की है। जल्द ही इन स्पा सेंटर्स पर भी कार्रवाई हो सकती है।

By devendra nath singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 17 Sep 2024 11:06 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिंग में संचालित चार स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के मामले में फरार संचालक गौरव कालिया को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसने शहर में छह और स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी दी। पुलिस जल्द ही इन सेंटरों पर भी कार्रवाई करने जा रही है।

सिविल लाइंस बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिंग में जंक्शन, न्यू ग्रीन, पैराडाइज व वेव्स स्पा सेंटर पर 30 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस ने छापेमारी की थी। यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। युगांडा की महिला सहित 13 युवतियां व सात युवक गिरफ्तार हुए थे।

कबूले कई राज

वाराणसी के रहने वाले स्पा संचालक गौरव कालिया व समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान व कानपुर निवासी मैनेजर अनूप फरार हो गए थे। सोमवार को जांच अधिकारी एसीपी मनोज सिंह व सिविल लाइंस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सरोज ने स्पेशल टीम के साथ वेव्स स्पा सेंटर संचालक गौरव कालिया निवासी श्रीराम नगर कालोनी रानीपुर-महमूरगंज थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी को धर दबोचा।

सिविल लाइंस बस अड्डे के पास से गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद वह पहले झांसी गया। यहां से सतना, रीवां, शहडोल व भोपाल एवं दिल्ली भी गया। उसके पास रुपये खत्म हो गए तो ट्रेन से प्रयागराज आया।

बताया कि करीब साढ़े तीन वर्ष पहले भी उसने वाराणसी के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में स्पा सेंटर खोला था। जेल भेजी गई महिला उसके साथ वहां स्पा सेंटर संचालित करती थी। वहां काफी बदनामी हो रही थी, जिस कारण उसे बंद कर दिया गया। प्रयागराज में स्पा सेंटर का हब होने के कारण पूरा धंधा यहां शिफ्ट किया।

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, हनुमानगढ़ी में उमस से महिला समेत तीन लोग बेहोश

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर