Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sharadiya Navratri 2022 : मीरजापुर में ड्रोन कैमरे से नवरात्र मेले की होगी निगरानी, गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा प्रवेश

मां विंध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन आते है। प्रदेश सरकार ने भी नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी से सभी कार्य करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने का कार्य करें।

By milan kr guptaEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Sun, 25 Sep 2022 04:55 PM (IST)
Hero Image
मां विंध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन आते है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आयुक्त योगेश्वरराम मिश्रा व डीआइजी आरपी सिंह ने 26 से चार अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला को देखते हुए रविवार को लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स स्कूल में अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि मां विंध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन आते है। प्रदेश सरकार ने भी नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी से सभी कार्य करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने का कार्य करें।

बताया गया कि संपूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी एएसपी श्रीकांत प्रजापति, पुलिस मेला अधिकारी सीओ नगर प्रभात राय तथा मेला प्रबंध के लिए गठित मेला प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को बनाया गया है। मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः एएसपी, सीओ व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी बनाए गए है।

सभी दर्शनार्थियों को सुगमता तथा सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें

अधिकारियाें व कर्मियाें को निर्देशित किया गया कि सभी दर्शनार्थियों को सुगमता तथा सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें। गर्भगृह में प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को न छोड़ें। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुंचने के बाद ही ड्यूटी स्थल छोड़ें। किसी व्यक्ति के खो जाने पर उसे खोया पाया केंद्र व पुलिस सहायता केंद्र तक पहुंचाकर सहयोग करें। दर्शनार्थियों के साथ अत्यंत विनम्रता तथा आदर का व्यवहार करें।

चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराएं जाने के लिए मेला कंट्रोल को तत्काल सूचित करें

किसी भी व्यक्ति के बीमार, बेहोश अथवा अस्वस्थ हो जाने पर चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराएं जाने के लिए मेला कंट्रोल को तत्काल सूचित करें। ड्यूटीरत् पुलिसकर्मी अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य़ रखें। अपनी ड्यूटी को जोनल, सेक्टर, ड्यूूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा ड्यूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज कराए जाने के लिए बताया गया।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को रात्र मेला को सकुशल ढंग से संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई। मेले में आने वाली बालिकाओं,महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए फायर मैन, पीएसी, एसडीआरएफ, गुंडा दमन दल, एंटी चैनस्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन, एचएचएमडी, डीएफएमडी, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था की गई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें