Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रयागराज से प्रधान पद के लिए आए 6.50 लाख बैलेट पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्रधान बीडीसी सदस्य सदस्य ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के आवंटित मत पत्र भी जिले में पहुंच गया है।

By Abhishek sharmaEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2021 09:05 AM (IST)
Hero Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
आजमगढ़, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से प्रधान, बीडीसी सदस्य, सदस्य ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के आवंटित मत पत्र भी जिले में पहुंच गया है। अब तक आवंटित बैलेट पेपर की अंतिम खेप रविवार को प्रयागराज से आई। प्रधान पद के लिए 18 चिह्नों के बैलेट पेपर को विकास भवन के सामने आफिसर्स क्लब के डबल लाक में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रख गया है। डबल लाक में रखे गए बैलेट पेपरों की सुरक्षा के लिए  तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राकेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि इस बार एक साथ चार पदों के लिए चुनाव होगा। जिसके लिए पूर्व में दिल्ली से एक करोड़, 38 लाख, 89 हजार, 500 और वाराणसी से सात लाख, एक हजार, 600 बैलेट पेपर पहले ही आ चुके हैं। इस प्रकार अब तक चारो पदों के लिए कुल एक करोड़, 52 लाख, 41 हजार, 100 बैलेट पेपर आ चुके हैं। 22 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक जिले में कुल 37 लाख, 85 हजार, 150 मतदाता हैं। सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद बैलेट पेपरों की स्थिति देख और मांग की जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।