Move to Jagran APP

सोलह कल्याणक वाराणसी की धरा पर जुटे देश भर के जैन मतावलंबी, ध्वजारोहण समारोह में कमाया पुण्य लाभ

सोलह कल्याणक काशी की पवित्र धरा पर गुरुवार को देश भर से जुटे जैन मतावलंबियों ने तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मभूमि पर आयोजित वार्षिक ध्वजारोहण समारोह में भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। इस भव्य महोत्सव का आयोजन भेलूपुरा जैन श्वेतांबर मंदिर की 22 वर्षगांठ पर किया गया था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 25 Nov 2021 10:04 PM (IST)
Hero Image
भेलूपुर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में आयोजित ध्वाजारोहण कभेलूपुर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में आयोजित ध्वाजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सोलह कल्याणक काशी की पवित्र धरा पर गुरुवार को देश भर से जुटे जैन मतावलंबियों ने तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मभूमि पर आयोजित वार्षिक ध्वजारोहण समारोह में भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। इस भव्य महोत्सव का आयोजन भेलूपुरा जैन श्वेतांबर मंदिर की 22 वर्षगांठ पर किया गया था। आयोजन में देश के कोने-कोने से आए जैन मतावलंबियों ने ध्वजारोहण में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ कमाए।

प्रात:काल सात बजे से ही प्रक्षाल के साथ आयोजन आरंभ हुआ। स्नात्र पूजा में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सत्रह वेदी पूजा इंदौर से पधारे विधिकारक वेलजी भाई ने कराई और तत्पश्चात ध्वजारोहण हुआ। मुख्य ध्वज का लाभ जैन संघ मुंबई के दिलीप भाई माटुंगा,

दादा गुरुदेव के ध्वज का लाभ मुकेश भंसाली, विमल नाथ भगवान के ध्वज का लाभ स्थानीय लंका निवासी राजेश एवं राणा नाहटा को तथा भैरवजी के ध्वजारोहण का लाभ वालकेश्वर मुंबई के धर्मेंद्र कुमार गांधी को मिला। इस मौके पर समजा के प्रधानमंत्री सुशील बुरड़, रसोड़ा मंत्री राहुल गांधी, सिंहपुर तीर्थ मंत्री कमल नाहटा, भदैनी मंत्री विनीत नाहटा, सुभाष सुरेश कोठारी, कमलजीत शाह, जयंत शाह, बसूबेन, रश्मि, सरोज, गीतिका गांधी आदि उपस्थित थे। समापन उपाध्यक्ष प्रवीण चंद गांधी ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।