Move to Jagran APP

सोनभद्र के विधायक राम दुलार गोंड़ अब भी करते हैं खेत की जोताई, फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दुलार गोंड़ की खेत में हल चलाते हुए फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विधायक बन जाने के बाद भी वह खेती-किसानी में दिलचस्पी लेते हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 08:53 PM (IST)
Hero Image
सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दुलार गोंड़ की खेत में हल चलाते
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : दुद्धी क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दुलार गोंड़ की खेत में हल चलाते हुए फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विधायक बन जाने के बाद भी वह खेती-किसानी में दिलचस्पी लेते हैं। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट दुद्धी से भाजपा के टिकट पर इस बार मैदान में उतरे और विजयी हुए। वह चुनाव लड़ने से पहले भी खेती करते थे और अब भी इसे अपनी दिनचर्या में शामिल किए हुए हैं। उनके आवास पर जनता दरबार लगा रहता है फिर भी जरूरत पड़ी तो सुनवाई सहयोगियों पर छोड़कर खेत की ओर चल पड़ते हैं।

विधायक की पत्नी सुरतन देवी रासपहरी गांव की दो बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। इनके पहले रामदुलार गोंड़ भी रासपहरी गांव के प्रधान थे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में जितने भी कार्यक्रम हैं, सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।

विधायक राम दुलार का पूरा परिवार अब भी खेती को ही जीविका का अाधार बना रखा है। लखनऊ से दूरभाष पर रामदुलार ने जागरण को बताया कि मैं खेती करता था, करता हूं, और करता रहूंगा। साथ ही पार्टी की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी भी निभाऊंगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।