Move to Jagran APP

वाराणसी जिले के हर ब्लाक में होगा खेल मैदान, जमीन चिह्नित करने के बाद से होगा निर्माण

वाराणसी जिले के हर ब्लाक में होगा खेल मैदान जमीन चिह्नित करने के बाद होगा निर्माण।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Wed, 29 Jul 2020 07:53 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी जिले के हर ब्लाक में होगा खेल मैदान, जमीन चिह्नित करने के बाद से होगा निर्माण
वाराणसी, जेएनएन। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अब खेल की प्रतिभएं भी और निखरकर सामने आएंगी। इसके लिए जिले में विभागीय तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। वाराणसी जिला प्रशासन भी इसे प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने की तैयारी में जुट गया है।

चयन के बाद अब खेल मैदानों को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू होने की ओर है। इसके बाद ग्रामीण प्रतिभाओं को भी एक मंच का शी में उनके घर और गांव के समीप मिल जाएगा। इससे ग्रामीण मेधाओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा। 

जिले के प्रत्येक ब्लाक में एक खेल मैदान होगा। यह मैदान पूरी तरह से अपडेट होगा। किनारे पेड़ पौधे लगे होंगे, मैदान हरियाली से आच्छादित होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। श्रमिक भी खेल मैदान में रंग भरने को तैयार बैठे हैं। 

वैश्विक महामारी के दौरान अधिक से अधिक श्रमिकों को काम देने के लिए सभी विभागों से कार्य के प्रस्ताव मांगे गए थे। इसी में शामिल रहा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग भी। विभाग की ओर से जिले के एक ब्लाक में कम से एक बेहतर खेल मैदान उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई। एक मैदान पर कुल चार लाख 68 हजार रुपये खर्च किए जाने का इस्टीमेट बना। हालांकि विभाग स्वयं तो नहीं पर मनरेगा की धनराशि इस पर खर्च होगी। सैकड़ों मजदूरों को माह भर काम भी मिलेगा। मैदान के निर्माण आदि की श्रमिकों को तकनीकी जानकारी विभाग की ओर से दी जाएगी। 

यहां बनेंगे खेल मैदान 

-चोलापुर ब्लाक- बवियांव 

-चिरईगांव - तरपतपुर 

-आरालाइन- गोविंदपुर 

-काशी विद्यापीठ -करसड़ा 

-बड़ागांव - पुरारघुनाथपुर 

-सेवापुरी- मड़ैया 

-हरहुआ- एकला 

-पिंडरा - जगदीशपुर 

बोले अधिकारी

'सभी ब्लाकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। चिरईगांव का प्रस्ताव आ भी चुका है। शेष के आते ही इन गांवों में मनरेगा के तहत कार्य शुरू होंगे। जमीन चिह्नित हो चुकी है।' - रमेश सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।