Varanasi News: शिवपुर स्टेशन पर रेलकर्मियों के बीच विवाद में एसएस हुए चोटिल, दो लोको पायलट निलंबित; एनसीआर दर्ज
शिवपुर स्टेशन अधीक्षक मो. तस्लीम के अनुसार बीती रात डबल रैक मालगाड़ी बनाकर धनबाद रवाना करना था। शैलेंद्र कुमार और रंजन कुमार यादव की ड्यूटी लगी थी। किसी बात को लेकर दोनों चालकों का स्टेशन अधीक्षक से विवाद हुआ तो हाथापाई हुई जिसमें स्टेशन अधीक्षक मो. तस्लीम ट्रैक पर गिरकर चोटिल हो गए। रेलवे प्रशासन ने आरोपित दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शिवपुर स्टेशन पर मालगाड़ी का डबल रैक चलाने के दौरान रेलकर्मियों में विवाद के बाद विवाद और हाथापाई हो गई। चोलिट स्टेशन अधीक्षक (Station Superintendent) मो. तस्लीम ने लोको पायलट के खिलाफ जीआरपी थाने में तहरीर दी तो 25 जनवरी को एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, रेल प्रशासन आरोपित दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया। इसे एक पक्षीय कार्रवाई बताते हुए लोको पायलटों ने कैंट स्टेशन पहुंच निदेशक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया तो दोनों का निलंबन वापस हो गया।
शिवपुर स्टेशन अधीक्षक मो. तस्लीम के अनुसार, बीती रात डबल रैक मालगाड़ी बनाकर धनबाद रवाना करना था। शैलेंद्र कुमार और रंजन कुमार यादव की ड्यूटी लगी थी। किसी बात को लेकर दोनों चालकों का स्टेशन अधीक्षक से विवाद हुआ तो हाथापाई हुई, जिसमें स्टेशन अधीक्षक मो. तस्लीम ट्रैक पर गिरकर चोटिल हो गए।
लोको पायलट निलंबित
रेलवे प्रशासन ने आरोपित दोनों लोको पायलट को निलंबित कर दिया। इससे नाराज लोको पायलट एसोसिएशन ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते नाराजगी जताई। चालकों की मांग पर निलंबन वापस कर लिया गया। चालक प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे एसएस हांडा ने बताया कि चालकों पर आरोप बेबुनियाद है। पूरे प्रकरण की जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।