Move to Jagran APP

बलिया जिले में मंदिर में शिवलिंग और प्रतिमा तोड़ी, दो थानों की पुलिस मौके पर

खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करम्बर के पूरब टोला स्थित भगवान दूधेश्वर भोले नाथ मन्दिर में स्थित शिवलिंग व माता पार्वती की प्रतिमा को तोड़ दिया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 01:06 PM (IST)
बलिया जिले में मंदिर में शिवलिंग और प्रतिमा तोड़ी, दो थानों की पुलिस मौके पर
बलिया, जेएनएन। बेरुआरबारी में खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करम्बर के पूरब टोला स्थित भगवान दूधेश्वर भोले नाथ मन्दिर में स्थित शिवलिंग व माता पार्वती की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी सुबह जब लोगों को हुई तो होश उड़ गए। देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी तथा देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, समय की नजाकत को भांपते हुए दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही एक दिमागी रूप से पागल लड़के का काम है। पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने लेकर चली गयी वही मन्दिर पर दो सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है। 

भगवान दूधेश्वर नाथ शिवमंदिर में आधीरात को ठीक 12 बजे के करीब अचानक नगाड़ा बजाने लगा। रात को अचानक नगाड़ा बजने की आवाज सुन लोग सहम गए मगर किसी ने रात को मन्दिर में जाना मुनासिब नही समझा। सुबह जब मन्दिर परिसर में गए तो अंदर का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। शिवलिंग को तोड़ने के साथ ही प्रांगण के अंदर विराजमान माता पार्वती की मूर्ति को ईंट से मारकर तोड़ा गया था। वहीं शिवलिंग को निकालकर कुछ दूरी पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास रख दिया गया था। इस सब देख शिवभक्तों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वहीं गांव के समाजसेवी भीम सिंह ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दिया।

पुलिस प्रशासन ने स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। तब तक गांव के ही किसी व्यक्ति ने बताया कि एक लड़के जिसका नाम छठु राजभर (25 वर्ष) का कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नही हैं वही गांव में इस तरह की हरकतें करता रहता है। पुलिस ने तत्काल उसे पकड़कर पूछताछ किया तो पूछताछ के दौरान उसने तोड़ने की बात बताई। कहा कि पिताजी हमारी बात नही सुन रहे थे। वह इधर उधर की बातें करता रहा। वहीं जब गांव के लोगों ने कहा कि यही वह काम किया होगा तो पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस अपने साथ उसे लेकर चली गयी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा थाना अध्यक्ष खेजुरी प्रदीप कुमार चौधरी, थाना अध्यक्ष सुखपुरा परमानंद द्विवेदी मय फोर्स मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।