Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Success Story: मां-बाप के न‍िधन के बाद चाचा ने बढ़ाया मनोबल, UPPCS परीक्षा पास कर काशी के रव‍िकांत बने SDM

चौबेपुर (खारूपुर) के रविकांत का चयन एसडीएम पद हुआ है। उन्हें सूबे में 26वी रैंक मिली है। उनके पिता जयप्रकाश चौबे व मां माधुरी चौबे का काफी पहले निधन हो चुका है। उनके चाचा आनन्द प्रकाश चौबे रविकांत का मनोबल बढ़ाते रहे। किसान के पुत्र रविकांत चौबे ने बताया कि पूरी मेहनत व लगन से पीसीएस परीक्षा की तैयारी की। अच्छी तरह से रिवीजन किया और सफलता हासिल हुई।

By Ashok Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
रविकांत का चयन एसडीएम पद हुआ है, उन्हें सूबे में 26वी रैंक मिली है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। यूपी-पीसीएस में चौबेपुर के रविकांत चौबे सहित जनपद के कई मेधावियों को भी सफलता मिली है।

एसएडीएम पद पर हुआ रव‍िकांत का चयन

चौबेपुर (खारूपुर) के रविकांत का चयन एसडीएम पद हुआ है। उन्हें सूबे में 26वी रैंक मिली है। उनके पिता जयप्रकाश चौबे व मां माधुरी चौबे का काफी पहले निधन हो चुका है। उनके चाचा आनन्द प्रकाश चौबे रविकांत का मनोबल बढ़ाते रहे। किसान के पुत्र रविकांत चौबे ने बताया कि पूरी मेहनत व लगन से पीसीएस परीक्षा की तैयारी की। अच्छी तरह से रिवीजन किया और सफलता हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: PCS परीक्षा में सिद्धार्थ ने किया टॉप; प्रयागराज के प्रेमशंकर को मिला दूसरा स्थान; UPPSC ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

पीसीएस मेंस पर‍िक्षा का पर‍िणाम घोषि‍त    

पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया था। इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। आठ जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू के बाद 251 उम्मीदवार सफल घोषित हुए।

यह भी पढ़ें: काशी के कलाकार की कृति ने लिया रामलला की मूर्ति का आकार, डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने बनाया था स्मित मुस्कान वाले श्रीराम का चित्र

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर