Move to Jagran APP

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई

Gyanvapi Case ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है। अब हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति समेत अन्य मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 01 Mar 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
मुस्लिम पक्ष की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। ज्ञानवापी मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है। अब हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी केस को लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है, जिसमें कहा गया था कि मंदिर के जीर्णोद्धार का मुकदमा सुनवाई योग्य है।

ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति समेत अन्य मुस्लिम पक्षकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें स्वामित्व की मांग वाली मुस्लिम पक्ष की पांचों याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि पूजा स्थल अधिनियम-1991 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का हस्तक्षेप ठीक नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।