सारनाथ में पर्यटकों को सड़क पर नहीं खड़ा करना होगा वाहन, बनेगा सरफेस वाहन पार्किंग; राजस्व विभाग से जल्द मिलेगी और जमीन
अब भगवान गौतम बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में आने वाले पर्यटकों को अपने वाहन सड़क पर नहीं खड़े करने होंगे। सारनाथ में विश्व बैंक से प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। पुरातत्व संग्रहालय से सारनाथ चौराहे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। ऐसे में संग्रहालय के सामने वाहन पार्किंग नहीं हो सकी ।
जेपी पांडेय, वाराणसी। भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में आने वाले पर्यटकों को अपने वाहन सड़क पर नहीं खड़े करने होंगे और न ही पुरातत्व संग्रहालय के सामने जाम लगेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय के पास हनुमान जी मंदिर से सटे सिक्किम की जमीन पर सरफेस वाहन पार्किंग बनेगा।
इसके अलावा राजस्व विभाग से और जमीन मिली है। जिला प्रशासन जल्द ही जमीन पर कब्जा देगा। 1.25 करोड़ से सरफेस वाहन पार्किंग (खुले आसमान के नीचे) बनाए जाएंगे।
पर्यटन विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने 50 लाख रुपये बजट स्वीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को बनाने का जिम्मा सौंपा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव बनाया था।
सारनाथ में विश्व बैंक से प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना के तहत विकास कार्य चल रहे हैं। पुरातत्व संग्रहालय से सारनाथ चौराहे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा। ऐसे में संग्रहालय के सामने वाहन पार्किंग नहीं हो सकी। वहीं, आने वाले पर्यटक सड़क पर वाहन पार्किंग करते हैं जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
तीन और स्थानों पर वाहन पार्किंग
महाबोधि इंटर कालेज के पास बनने वाले सात मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग में ग्राउंड फ्लोर पर 35 बसें खड़ी होंगी। इसके ऊपर हर मंजिल पर 32 कार पार्किंग होगी यानि 192 कार खड़ी होगी। इसके लिए लिफ्ट लगाए जाएंगे। इस पार्किंग को बनाने में 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे।चौखंडी स्तूप के सामने 28 बस की पार्किंग बन रही है। इसी तरह से रिंग रोड से पुरातत्व संग्रहालय आने वाले मार्ग पर स्थित सिक्किम के एक ट्रस्ट की जमीन पर पांच हजार वर्ग मीटर में सरफेस पार्किंग बनेगी। यहां आधुनिक माडल के शौचालय बनाए जाएंगे।
पर्यटन उप निदेशक आरके रावत के अनुसार, पर्यटकों की सुविधा के लिए सरफेस वाहन पार्किंग के लिए 1.25 करोड रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। इसमें 50 लाख रुपये बजट शासन ने स्वीकृत करते हुए यूपीपीसीएल को जिम्मा सौंपा है। इस वाहन पार्किंग से संग्रहालय के सामने जाम नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें- UP Politics: यूपी की 20 और बिहार की पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी PMSP, इस पार्टी से गठबंधन की थी चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।