Move to Jagran APP

Varanasi Babatpur Airport : हवाईअड्डे के विस्तार के लिए सर्वे, परिचालन एरिया का 109 एकड़ में होगा विस्‍तार

Survey for the expansion of Varanasi airport लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी के विस्तार के लिए सर्वे का काम इन दिनों चल रहा है। वाराणसी एयरपोर्ट के परिचालन एरिया का 109 एकड़ में विस्‍तार करने की तैयारी चल रही है।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:23 PM (IST)
Hero Image
बाबजपूर एयरपोर्ट को इन दिनों विस्‍तारित किया जा रहा है।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर परिसर को अब नए सिरे से विस्‍तारित करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रथम चरण में 109 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई गई है।

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रथम चरण में 109 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई गई है। जिसका सर्वे इस समय जारी है। जल्द ही सर्वे टीम अपनी रिपोर्ट एसडीएम पिंडरा को सौंप देगी, इसके बाद एसडीएम जिलाधिकारी को और जिलाधिकारी शासन को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उसके बाद बजट जारी कर अधिग्रहण की प्रकिया शुरू होगी।

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कुल 260 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई गई थी है। जिसमें 109 एकड़ परिचालन के लिए तथा शेष भूमि नए टर्मिनल बिल्डिंग, आवासीय परिसर,और पार्किंग एरिया के लिए तय की गई है। लेकिन, प्रथम चरण में 109 एकड़ भूमि की आवश्यकता परिचालन के लिए है। जिससे रनवे 2745 मीटर से बढ़कर 4075 मीटर करने की योजना है। कैट थ्री की लाइट 420 मीटर से बढ़ाकर 900 मीटर करने की योजना है।

इन सबके लिए 109 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई गई है। इसके लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने टीम गठित की है। टीम पुअरा रघुनाथपुर, कर्मी, बैकुंठपुर जाकर सर्वे कर रही है। जिसमे ग्रामीणों के मकान, दुकान, पेड़, खेत आदि का मूल्यांकन किया जा रहा है। सर्वे टीम में निबंधन विभाग के रजिस्ट्रार, पी डब्लू डी के अधिकारी,और तहसीलदार शामिल हैं।जो सर्वे पूर्ण होने के बाद अपनी रिपोर्ट एसडीएम पिंडरा को सौंपेंगे।

एसडीएम पिंडरा पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सर्वे जारी है। सर्वे टीम द्वारा एक दो दिन में मुझे रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। फिर इसे जिलाधिकारी प्रेषित कर दिया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि प्रथम चरण में 109 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिससे एयरपोर्ट के परिचालन एरिया का विस्तार होगा जिसमें रनवे और आईएलएस का कार्य होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।