Move to Jagran APP

High Speed Rail: काशी से पटना होते हावड़ा तक हाई स्पीड रेल का सर्वे पूरा, इन गांवों की जमीन हुई चिह्नित

उत्‍तर प्रदेश में महादेव की नगरी काशी को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां यहां काशी से पटना होते हावड़ा की बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा हो गया है। वाराणसी में चिरईगांव ब्लाक के रैमला अमौली छितौनी बकैनी समेत कई गांवों में जमीन चिह्नित की गई है। सर्वे करने वाली कंपनी किसानों की सूची जारी कर उनका आधार कार्ड ले रही है।

By Ashok Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:08 AM (IST)
Hero Image
2026 तक मुंबई से अहमदाबाद दौड़ने लगेगी।
अनुराग सिंह, वाराणसी। हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) 2026 तक मुंबई से अहमदाबाद दौड़ने लगेगी। साथ ही वाराणसी से हावड़ा वाया पटना हाई स्पीड रेल कारिडोर परियोजना भी पटरी पर आती दिखने लगी है। जिले में सर्वे का काम पूरा हो गया है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन चलाने पर काम कर रहा है। इसके प्रथम फेज में वाराणसी से हावड़ा कारिडोर बनाया जाएगा। दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ का निर्माण किया जाएगा। पहले फेज के लिए 760 किलोमीटर की हाई-स्पीड रेल परियोजना प्रस्तावित है।

इसमें वाराणसी जिले में चिरईगांव विकास खंड के नरायनपुर, उकथी, सिरिस्ती, अमौली, रैमला, छितौनी, बकैनी, देवरिया, धराधर आदि गांवों में सर्वे पूरा हो गया है। भूमि चिह्नित कर ली गई है। परियोजना में जितने किसानों की जमीन चिह्नित की गई है, उनकी सूची भी जारी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में राप्ती नदी पर बनेगा एक और पुल, पहली किस्‍त जारी

कई स्थानों पर निशान के पत्थर भी गाड़ दिए गए हैं। अब मुआवजा के संबंध में किसानों से उनका आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लिए जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर अंडरपास बनाने के लिए पिलर का स्थान भी तय कर लिया गया है। कारिडोर में एलिवेटेड, भूमिगत होने के साथ ग्रेड (समतल भूमि) पर बिछाई जाएगी। एलिवेटेड हिस्से की उंचाई 20 फीट होगी।

760 किलोमीटर में होंगे 10 स्टेशन

वाराणसी, बक्सर, आरा, पटना व नवादा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान और हावड़ा है। हाई स्पीड रेल से अधिकतम तीन घंटे में वाराणसी से कोलकाता पहुंचना संभव होगा। प्रस्तावित हाई स्पीड रूट पर अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- सरकारी योजना का लाभ पाने लिए चली ऐसी चाल, नौकरानी के खाते से 50 करोड़ के कर दिए वारे न्यारे

खुलेंगे समृद्धि के द्वार

इस रेलवे लाइन को एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे व ग्रीनफील्ड क्षेत्र के साथ चलाने की योजना है। कई शहरों में इसकी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मुख्य सड़क के पास से इसे ले जाया जा सकता है। जहां से रेल कारिडोर गुजरेगा उस क्षेत्र में समृद्धि के द्वार खुलेंगे। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।