PM Surya Ghar Muft Bijlee Yojana: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का पोर्टल प्रारंभ, अब ऐसे कर सकेंगे आवेदन
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि तय लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य करे। उपभोक्ता को पोर्टल के किसी भी पंजीकृत वेंडर से दो किलोवाट के लिए बाजार दरों पर लगभग एक लाख बीस हजार रुपये का भुगतान करना होगा। सोलर प्लांट का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत 90 हजार रुपये का अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त होगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का पोर्टल अपडेट कर प्रारंभ कर दिया गया है। भारत सरकार के पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर पंजीकरण एवं आवेदन कर 45000 रुपये प्रति किलोवाट से लेकर अधिकतम 108000 रुपये का अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में आने वाली है चालकों की बंपर भर्ती, इन जिलों के लिए होगा चयन
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि तय लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य करे। उपभोक्ता को पोर्टल के किसी भी पंजीकृत वेंडर से दो किलोवाट के लिए बाजार दरों पर लगभग एक लाख बीस हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में 86 गांवों में रिक्त पंचायत सहायक पद पर तैनाती शुरू, 30 जून तक आप भी कर सकते हैं आवेदन
सोलर प्लांट का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत 90 हजार रुपये का अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त होगा। इस सोलर पावर प्लांट के लिए लगभग 16 से लेकर 20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल स्थान आवश्यक है।
उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन से, जनसेवा केंद्र से या यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन से आनलाइन पंजीकरण सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।