ज्ञानवापी की परिक्रमा को जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने रोका, अधिवक्ता अधिकारी को सौंपेगे प्रार्थना पत्र
Gyanvapi Parikrama स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कुछ ही देर में ज्ञानवापी की परिक्रमा के लिए निकलेंगे। ज्योतिष मठ से वे दो दिन पहले ही काशी आए हैं। उन्होंने ‘मूल काशी विश्वनाथ मंदिर’ की परिक्रमा की घोषणा की है। इसे लेकर प्रशासन सतर्क है। धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने परिक्रमा के लिए न जाने का आग्रह किया है लेकिन अविमुक्तेश्वरानंद अपने निर्णय पर अडिग हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी की परिक्रमा के लिए मठ से बाहर निकले लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक दिया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन ने अनुमति न होने की बात कहते हुए श्रीविद्या मठ में ही रोक दिया है। अब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनुयायी व अधिवक्ता अनुमति का प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस आफिस गए हैं। ज्योतिष मठ से वे दो दिन पहले ही काशी आए हैं। उन्होंने ‘मूल काशी विश्वनाथ मंदिर’ की परिक्रमा की घोषणा की है। इसे लेकर प्रशासन सतर्क है।
धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने परिक्रमा के लिए न जाने का आग्रह किया है लेकिन अविमुक्तेश्वरानंद अपने निर्णय पर अडिग हैं। उनका कहना है कि एएसआइ के सर्वे में ज्ञानवापी के मंदिर होने की पुष्टि हो गई है। अतः उनकी इच्छा इस परिसर की परिक्रमा करने की है। वे निषिद्ध क्षेत्र में नहीं जाएंगे।कानून-व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करेंगे। सिर्फ दो लोग आवागमन की अनुमति वाले क्षेत्र से होते हुए परिक्रमा कर लेंगे। प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा है।
इसे भी पढ़ें: मायावती को रामदास आठवले ने दिया बड़ा ऑफर, NDA गठबंधन के साथ UP में चुनाव लड़ेगी RPI; भाजपा से की इन सीटों की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।