Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delay Trains List: कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 22 घंटे बाद पहुंची स्वतंत्रता सेनानी; न्यू वंदे भारत हुई रद्द

Delay Trains List उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी में घने कोहरे के चलते यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक पर कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से रद्द हो गई।

By anup kumar agrahari Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 16 Jan 2024 09:59 AM (IST)
Hero Image
22 घंटे बाद पहुंची स्वतंत्रता सेनानी; न्यू वंदे भारत हुई रद्द

संवाद सहयोगी, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। एक ओर ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई सेवा पर इसका असर पड़ रहा है। कोहरे की धुंध में दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है।

घने कोहरे के चलते स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 जनवरी की बजाय 22 घंटे विलंब से अगले दिन सोमवार को पहुंची। जबकि 15 जनवरी को आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का देर शाम तक कोई लोकेशन नहीं मिला। वहीं, लेटलतीफी की शिकार 15 घंटे विलंबित न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया। दोपहर में संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से कैंट स्टेशन आई।

ये ट्रेनें आई लेट

इसके अलावा गाड़ी संख्या - 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 15 घंटे, 12582 नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस दस घंटे,13258 जनसाधारण एक्सप्रेस आठ घंटे व गाड़ी संख्या- 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से आई। इधर 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस छह घंटे,14864 मरुधर एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे , 22177 महानगरी एक्सप्रेस पांच घंटे और 19167 साबरमती एक्सप्रेस चार घंटे विलंबित हुई। 12356 अर्चना एक्सप्रेस चार घंटे,11062 पवन एक्सप्रेस तीन घंटे व 15018 काशी एक्सप्रेस का साढ़े तीन घंटे विलंब से आगमन हुआ।

 जल्द होगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सफाई

लोहता क्षेत्र में बनकर तैयार न्यू वाशिंग लाइन में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य मेल व एक्सप्रेस की सफाई और प्राथमिक अनुरक्षण कार्य शुरू होगा। इसके पूर्व सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) लालजी चौधरी और निदेशक गौरव दीक्षित ने साइट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों से विमर्श करते हुए बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की।

रोपवे परियोजना के निर्माण कार्य का लिया जायजा

अधिकारियों ने गाड़ियों के लिए स्टेबलिंग लाइन की जानकारी ली। इसके कैंट स्टेशन पहुंचे रेल अधिकारियों ने रोपवे परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। परिसर में 43 साल पुराने ओएचटी (ओवरहेड टैंक) तोड़ने के कार्यों की समीक्षा की। एनएचएमएल के प्रतिनिधियों को नेट लगाकर मलबा ढहाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: Weather Update: लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे का शिकार हुआ गोरखपुर, पहाड़ों सी बर्फीली ठंड का कहर; कब तक जारी रहेगा यह सिलसिला?