Move to Jagran APP

शिक्षक पात्रता परीक्षा : सीटेट में शामिल होंगे 90,000 परीक्षार्थी, 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगी आनलाइन परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। आनलाइन यह परीक्षा 13 जनवरी तक दो पालियों में चलेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 08:11 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 16 दिसंबर से शुरू हो रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 16 दिसंबर से शुरू हो रही है। आनलाइन यह परीक्षा 13 जनवरी तक दो पालियों में चलेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आयोजित परीक्षा में जनपद में करीब 90,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जनपद में 19 केंद्र बनाए गए हैं। 29 दिन चलने वाली इस परीक्षा में एक दिन में करीब चार से पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सीबीएसई ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। परीक्षार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा दिसंबर माह के बाद होनी है। उन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया गया है। वहीं सीबीएसई ने पूरे देश में आनलाइन सीटेट कराने की जिम्मेदारी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को सौंपी है।

एक सवाल पर हल करने के लिए मिलेगा एक मिनट का मौका

प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल दोनों स्तरों की सीटेट में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। परीक्षार्थियों को ढाई घंटे के भीतर सभी सवालों का जवाब देना है। इस प्रकार परीक्षार्थियों को एक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय मिलेगा। प्रथम खंड में बाल विकास व शिक्षा शास्त्र से 30 प्रश्न, भाषा-प्रथम से 30 प्रश्न, भाषा-द्वितीय से 30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न और पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न शामिल है। वहीं द्वितीय पेपर में बाल विकास व शिक्षा शास्त्र से 30 प्रश्न, भाषा-प्रथम से 30 प्रश्न, भाषा- द्वितीय से 30 प्रश्न और गणित एवं विज्ञान या सामाजिक अध्ययन एवं विज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।