Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए छात्रों का पहला समूह गंगा पहुंचा वाराणसी, हुआ भव्य स्वागत
सदियों से भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से काशी और तमिलनाडु एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इन रागात्मक संबंधों ने समृद्ध धार्मिक और व्यापारिक संबंधों को फलित किया। एक लंबे कालखंड में विकसित हुए इन एकात्मता सूत्रों का भौतिक रूप में प्रकटीकरण है ‘काशी-तमिल संगमम्’। बता दें कि तमिल संगमम कार्यक्रम का समापन 30 दिसंबर को होगा। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 17 Dec 2023 11:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए छात्रों का पहला समूह गंगा शुक्रवार को चेन्नई से रवाना हुआ था जो रविवार सुबह बनारस स्टेशन पहुंचा। यहां आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु और भाजपा पदाधिकारियों ने इनका भव्य स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम के इस दूसरे चरण का आज शाम पीएम मोदी शहर के उत्तरी छोर पर पुनर्विकसित नमो घाट शुभारंभ करेंगे। संगमम में शामिल होने चेन्नई, कोयंबटूर और कन्याकुमारी से जुड़े सात दल आएंगे। हर दल के नाम प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं। हर दल में 200 लोग शामिल किए गए हैं।
काशी-तमिल संगमम के द्वितीय चरण के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे। वह रविवार दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे। यहां से सीधे नमो घाट जाएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री तमिल संगमम के प्रथम चरण की तरह यहां शुभारंभ कार्यक्रम को संभालेंगे। इसमें शामिल होने के बाद धर्मेंद्र प्रधान रात नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली चले जाएंगे।
मौजूद रहेंगे सूचना व प्रसारण मंत्री डा. एल मुरुगन
काशी तमिल संगमम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डा. एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे। प्रोटोकाल के अनुसार वह दोपहर सवा 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस से वह शाम को पांच बजे नमो घाट जाएंगे। रात को 10 बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।