Lok Sabha Election 2024: लगातार तीसरी बार वाराणसी से उतरे पीएम मोदी, नया कीर्तिमान गढ़ने की तैयारी
Lok Sabha Election 2024 वाराणसी लोकसभा सीट पर 75 फीसद हिन्दू बीस फीसद मुस्लिम और पांच फीसद अन्य वोटरों के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बतौर सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी मोदी लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। यहां कुल मतदाताओं में करीब 65 फीसद शहरी और 35 फीसद ग्रामीण वोटर हैं। वहीं वाराणसी जिले की शिवपुर और अजगरा विस सीट चंदौली लोकसभा का हिस्सा है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और 2019 में सपा की शालिनी यादव को पराजित कर चुनाव जीता था। अब शालिनी यादव भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। अब वह तीसरी बार वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।
इस बाबत पार्टी की ओर से उनके नाम की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं।
वर्ष 2019 में उनको कुल मतों का 63.6 फीसद और वर्ष 2014 में 54.6 फीसद वोट भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मिला था।
वाराणसी लोकसभा सीट पर 75 फीसद हिन्दू, बीस फीसद मुस्लिम और पांच फीसद अन्य वोटरों के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बतौर सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी मोदी लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। यहां कुल मतदाताओं में करीब 65 फीसद शहरी और 35 फीसद ग्रामीण वोटर हैं।वहीं वाराणसी जिले की शिवपुर और अजगरा विस सीट चंदौली लोकसभा का हिस्सा है जहां से पार्टी ने डा. महेंद्रनाथ पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने यूपी में की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, जानिए कौन कहां से लड़ रहे चुनाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।