वाराणसी फुलवरिया फोरलेन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने 29 अगस्त काे आएगी तीन सदस्यीय समिति
वाराणसी फुलवरिया फोरलेन स्थित वरुणा पुल के एप्रोच मार्ग धंसने और भ्रष्टाचार की जांच करने सोमवार को तीन सदस्यीय समिति बनारस आएगी। समिति निर्माण कार्य सड़क धंसने और किन-किन बिंदुओं पर लापरवाही बरती गई है उसकी जांच करेगी।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 09:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : फुलवरिया फोरलेन स्थित वरुणा पुल के एप्रोच मार्ग धंसने और भ्रष्टाचार की जांच करने सोमवार को तीन सदस्यीय समिति बनारस आएगी। समिति निर्माण कार्य, सड़क धंसने और किन-किन बिंदुओं पर लापरवाही बरती गई है उसकी जांच करेगी।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर राजकीय सेतु निगम के प्रबंध निदेशक संजीव भारद्वाज ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देनी है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।
दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने पर राजकीय सेतु निगम में अफरा-तफरी मच गई। लोक निर्माण मंत्री ने तत्काल रिपोर्ट मांगते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक अभियंता ज्ञानेंद्र वर्मा और अवर अभियंता राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच के दायरे में पूर्व उप परियोजना प्रबंधक सूरज गर्ग समेत कई अभियंता है। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
पुरानी फाइलें निकाल देखे अभियंताजांच समिति आने को लेकर राजकीय सेतु निगम के अभियंता परेशान रहे। रविवार को अवकाश के दिन भी परियोजना की पुरानी फाइलों को देखने के साथ दुरुस्त करते रहे जिससे जांच समिति को जवाब दिया जा सके। स्थलीय निरीक्षण करने के साथ कमियों को देख रहे थे जिससे पूछने पर जवाब दिया जा सके।
जांच समिति के सदस्य
अध्यक्ष-राकेश सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक (निविदा कार्य कानपुर)सदस्य-रविदत्त महाप्रबंधक (गुणवत्ता) लखनऊसदस्य-संतराज, मुख्य परियोजना प्रबंधक (आजमगढ़)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।