Move to Jagran APP

ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, लखनऊ हाईकोर्ट जा रहे वाराणसी डीपीआरओ समेत 3 घायल

वाराणसी हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत के कारण कार में सवार वाराणसी के डीपीआरओ समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार प्रकरण संज्ञान में है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 03 Mar 2023 12:50 PM (IST)
Hero Image
ट्रक और कार भिड़ंत में 3 घायल
 संवाद सूत्र, लम्भुआ(सुलतानपुर): लम्भुआ में वाराणसी हाईवे पर कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें वाराणसी के डीपीआरओ समेत तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग लखनऊ हाई कोर्ट जा रहे थे। घायलों को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है।

विभागीय मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे थे उच्च न्यायालय

हादसा गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। वाराणसी के जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र पांडेय, सफाई कर्मी बृजेश कुमार पांडेय व चालक अशोक कुमार के साथ उच्च न्यायालय में विभागीय मुकदमे की पैरवी करने जा रहे थे।

पिकअप की टक्कर से अनियंत्रित हुई कार

इनकी कार जैसे ही मदनपुर बाजार के पास पहुंची, उसी वक्त पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में भिड़ गई। इस कारण उक्त तीनों लोग घायल हो गए।

बीएचयू वाराणसी किया गया रेफर

ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी को कार से निकाल कर स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।