Gyanvapi Case: तीन साल पहले ही कोर्ट ने दे दिया था ज्ञानवापी में सर्वे का आदेश, 5 पुरातत्ववेत्ताओं को भी किया गया था शामिल
Gyanvapi Case सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत ने आठ अप्रैल 2021 को ही ज्ञानवापी में खोदाई करके सच सामने लाने का आदेश दे दिया था। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को सर्वे में पांच ख्यात पुरातत्ववेत्ताओं को भी शामिल करने का आदेश दिया था जिनमें दो अल्पसंख्यक समुदाय के हों। पुरातत्व विज्ञान के विशेषज्ञ को कमेटी का पर्यवेक्षक बनाया जाए।
विधि संवाददाता, वाराणसी। ज्ञानवापी में स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर की ओर से 1991 में पं. सोमनाथ व्यास व अन्य की ओर से दाखिल मुकदमे में वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत ने आठ अप्रैल 2021 को ही ज्ञानवापी में खोदाई करके सच सामने लाने का आदेश दे दिया था।
अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को सर्वे में पांच ख्यात पुरातत्ववेत्ताओं को भी शामिल करने का आदेश दिया था, जिनमें दो अल्पसंख्यक समुदाय के हों। पुरातत्व विज्ञान के विशेषज्ञ को कमेटी का पर्यवेक्षक बनाया जाए।
'ज्ञानवापी में कोई हिंदू मंदिर तो नहीं'
अदालत ने आदेश में कहा था कि एएसआई सर्वे का उद्देश्य यह है कि ज्ञानवापी में कोई हिंदू मंदिर तो नहीं था, जिस पर मस्जिद बना दी गई या अध्यारोपित या उसके ऊपर जोड़ दी गई। यदि ऐसा हुआ तो वर्तमान ढांचे के निर्णाम की समयावधि, आकार, वास्तुशिल्प और बनावट, निर्माण सामग्री आदि का पता लगाया जाए। कमेटी यह भी पता लगाएगी कि यदि वहां मंदिर था तो किस हिंदू देवता अथवा देवतागण को समर्पित था। इसके लिए कमेटी ज्ञानवापी के प्रत्येक भाग में प्रवेश कर सकेगी और सर्वे में जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार) अथवा जीयो रेडियोलॉजी सिस्टम अथवा दोनों का प्रयोग करेगी।समानांतर खोदाई तभी होगी जब कमेटी मानेगी कि महत्वपूर्ण अवशेष जमीन के नीचे मिल सकते हैं। इस दौरान वादी अथवा प्रतिवादी पक्ष को संबल प्रदान करने वालीं प्राचीन कलाकृतियों को सुरक्षित, संरक्षित रखा जाए। किसी गहरी खोदाई से वर्तमान ढांचा गंभीर रूप से प्रभावित होता है तो फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और बाहरी माप, नक्शा, ड्राइंग आदि की मदद से सर्वे किया जाए। वा
कोर्ट में वकील ने पेश की थी ‘हिस्ट्री ऑफ बनारस’ पुस्तक
दमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने दलील दी थी कि वर्तमान वाद में विवादित स्थल की धार्मिक स्थिति 15 अगस्त 1947 को मंदिर की थी अथवा मस्जिद की, इसके निर्धारण के लिए मौके के साक्ष्य की आवश्यकता है। विजय शंकर रस्तोगी ने बीएचयू के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा.एएस आल्टेकर की लिखित ‘हिस्ट्री ऑफ बनारस’ पुस्तक प्रस्तुत की थी। पुस्तक में ह्वेनसांग द्वारा विश्वनाथ मंदिर के लिंग की 100 फीट ऊंचाई और उस पर निरंतर गिरती गंगा की धारा के संबंध में किए गए उल्लेख किया है।पुरानी मंदिर को चुनकर मस्जिद का दिया गया रुप
इन ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख करते हुए विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि प्राचीन विश्वनाथ मंदिर के ध्वस्त अवशेष प्राचीन ढांचा के दीवारों में अंदरूनी और बाहरी विद्यमान हैं। पुरानी मंदिर की दीवारों और दरवाजों को चुनकर वर्तमान ढांचे का रूप दिया गया है। पुराने विश्वनाथ मंदिर के अलावा पूरे परिसर में अनेक देवी-देवताओं के छोटे-छोटे मंदिर थे, जिनमें से कुछ आज भी विद्यमान हैं। खोदाई करके उनके चिह्न देखे जा सकते हैं। इस फैसले को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।