Today Gold-Silver Price in Varanasi : सस्ती हुई चांदी, सोने का भाव भी उतरा, जानिए कैसे हो रहा सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव
उतार- चढ़ाव के बाद सोने-चांदी के भाव में फिर बढ़ावा हुआ है। चांदी फिर से 64 हजारी हो गई थी लेकिन पांच जून को इसका भाव फिर से उतर गया। वहीं सोने के भाव एक दिन पहले जहां 50 रुपये का चढ़ा था उतना ही कम हो गया है।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 11:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : उतार- चढ़ाव के बाद सोने-चांदी के भाव में फिर बढ़ावा हुआ है। चांदी फिर से 64 हजारी हो गई थी, लेकिन पांच जून को इसका भाव फिर से उतर गया। वहीं सोने के भाव एक दिन पहले जहां 50 रुपये का चढ़ा था उतना ही कम हो गया है। मालूम हो कि लग्न के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। इससे सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कारण कि सोने की चमक भी बढ़ी है। सोने के भाव में फिर से बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिनों को जहां सोने का भाव (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52500 रुपये था वहीं बढ़कर अब 52450 हो गया है। वहीं चांदी का भाव अब 64000 से बढ़कर 63350 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।
हालांकि चांदी के सिक्के का भाव प्रति सैकड़ा 75000 रुपये पर बना हुआ है। मालूम हो कि लग्न का सीजन होने के कारण लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर सोने-चांद के भाव को लेकर भी काफी उत्सुकता है। अभी कुछ दिन पहले पहले ही अक्षय तृतीया पर वाराणसी में सोने के आभूषणों की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई थी। एक दिन में ही पिछले दो साल के अक्षय तृतीया पर्व की कसर पूरी हो गई। कारण कि पिछले दो साल कोरोना काल की भेंट चढ़ गए गए थे। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ "मुन्ना" ने बताया कि पिछले
चार जून को सोने (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52500 रुपये था जो पांच जून को बढ़कर 52450 रुपये हो गया है। वहीं चांदी चार जून को 64000 रुपये था जो चार जून को बढ़कर 63350 रुपये प्रतिकिलो हो गई थी। बताया कि पूरे पूर्वांचल के साथ ही बिहार के कुछ जिलों में भी वाराणसी से ही सोने-चांदी की आपूर्ति की जाती है। कारण कि सबसे बड़ी यहीं पर मंडी है। बनारस में अगर थोक मार्केट की बात किया जाए तो ठठेरी बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा, गोविंदपुरा, नारियल बाजार, कर्णघंटा, छत्तातले आदि है। जिले में लगभग 80 से ज्यादा बड़े शोरूम है तथा छोटी बड़ी गलियों में सभी दुकानें मिलाकर 3000 से ज्यादा ज्वेलरी की दुकानें हैं। ऐसे में यहां पर हर माह करोड़ों का कारोबार होता है। लग्न का सीजन होने के कारण इन दिनों प्रतिष्ठानों में खूब भीड़ हो रही है।
कुछ इस पर चढ़-उतर रहा सोने-चांदी का भावतिथि सोना चांदी चांदी सिक्का
05 जून 52450 63350 7500004 जून 52500 64000 7500003 जून 52450 63550 7500002 जून 52200 63250 7500001 जून 52200 63250 7500031 मई 52475 63900 7500029 मई 52725 64000 7500028 मई 52350 64125 7500027 मई 52200 63350 7500025 मई 52475 63550 75000
24 मई 52600 63950 7500022 मई 52400 63500 7500021 मई 52400 63900 7500019 मई 52425 62800 7500018 मई 52200 62150 7500017 मई 51900 62000 7500015 मई 52350 61700 7500014 मई 52350 61350 7500013 मई 52900 62600 7500012 मई 52850 63100 7500011 मई 53050 65100 7500010 मई 53300 65200 7500009 मई 53500 65450 75000
07 मई 53450 65400 75000----------नोट: साेने (99.50) का भाव प्रति दस ग्राम, चांदी का भाव प्रति किलो व चांदी सिक्के का भाव प्रति सैकड़े में।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।