Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 28 July 2020 : सुबह 47 नए कोरोना संक्रमित मिले, कई जिलों में झूम कर बरसे बादल, प्राइवेट नर्सिंग होम में Covid-19 का इलाज

बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार यानी 28 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 05:07 PM (IST)
Hero Image
Top 5 Varanasi News Of The Day 28 July 2020 : सुबह 47 नए कोरोना संक्रमित मिले, कई जिलों में झूम कर बरसे बादल, प्राइवेट नर्सिंग होम में Covid-19 का इलाज
वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार 28 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जिनमें सुबह 47 नए कोरोना संक्रमित मिले, कई जिलों में झूम कर बरसे बादल, प्राइवेट नर्सिंग होम में Covid-19 का इलाज, लमही महोत्सव 2020 पर प्रतियोगिता,  रामलला के नाम पर घर-घर रूद्राभिषेक आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांंच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

Live coronavirus varanasi city news Update : सुबह 37 नये कोरोना के मरीज मिलेे, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1303

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 268 हो गया है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1303 है, जबकि 44 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। जिलेे में अब कई प्राइवेट नर्सिंग होम में कोरोना के मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Weather forecast for varanasi : पूर्वांचल में बादलों की बढ़ी सक्रियता, कई जिलों में झूम कर बरसे बादल

पूर्वांचल में अनुमानों के अनुसार ही सोमवार की देर शाम से ही मौसम का रुख बदल गया। आसमान में बादलाें ने डेरा जमाया जमाया जो सुबह तक बरकरार रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बादलों का सघन डेरा मौजूद है। मंगलवार की सुबह वाराणसी सहित कई जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले कुछ घंटोंं में पर्याप्‍त नमी मिलते ही पूर्वांचल में बादल जोरदार बारिश कराएंगे। हालांकि वातावरण में उमस का भी दौर बना हुआ है। वहीं गाजीपुर जिले में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के करुई सोम्मरबारी गांव के यशवन्त कुमार (32) की मंगलवार सुबह खेत में मेड़बंदी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। 

वाराणसी में प्राइवेट नर्सिंग होम में Covid-19 के मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा दरों का निर्धारण

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत एसिंपटमिक मरीजों के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज हेतु शासन द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है। ए श्रेणी के वाराणसी जनपद में कोविड-19 अंतर्गत मोडरेट सिकनेस वाले मरीजों के एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 10,000 रुपये तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 8000 रुपये निर्धारित किया गया है। गंभीर (सीवियर सिकनेस) ऐसे मरीज जिनको बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू की आवश्यकता है, उसके लिए एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 15,000 तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में पीपीई किट सहित चार्ज 13,000 रुपये रखा गया है।

 

लमही महोत्सव 2020 : जयंती पर होगी आनलाइन कहानी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संस्कृतिक विभाग ने इस बार लमही महोत्सव को आनलाइन मनाने का फैसला किया है। प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि इस बार मुंशी जी आनलाइन याद किए जाएंगे। हर बार जयंती पर गांव के रामलीला मैदान में होने वाले नाटक पर भी ग्रहण लग गया है। इस कारण इस वर्ष आनलाइन कहानी, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है।

 

रामलला के नाम पर घर-घर रूद्राभिषेक, विश्व हिंदू महासंघ ने जारी किया छह दिवसीय आयोजन का प्रारूप

अयोध्‍या में राम जन्मभूमि के पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके लिए छह दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। इसमें विविध आयोजन होंगे जिसके तहत तीन अगस्त को घर-घर रुद्राभिषेक करने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा पांच अगस्त को हर घर में उत्सव होगा।  छह दिवसीय आयोजन की रुपरेखा लखनऊ में तैयार हो गई है। विश्व हिंदू महासंघ की ओर से सूची जारी हो गई है जिसके आधार पर पूरे प्रदेश में आयोजन होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।