Top Varanasi News Of The Day, 19 February 2020 : शिव का विवाहोत्सव-महापर्व, विवाहिता फंदे पर लटकी, बीस कुंतल गांजा बरामद
बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Wed, 19 Feb 2020 03:47 PM (IST)
वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें शिव का विवाहोत्सव-महापर्व, विवाहिता फंदे पर लटकी, बीस कुंतल गांजा बरामद, कल से काशी महाकाल एक्सप्रेस का सफर, बादलों की पूर्वांचल में सक्रियता आदि खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।
Mahashivratri 2020 : शिव के विवाहोत्सव-महापर्व पर जानिए व्रत -पूजन और रात्रि जागरण का विधान
भगवान महादेव भगवान आशुतोष को प्रसन्न करने के लिए फागुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाने की परंपरा है। महाशिवरात्रि इस बार 21 फरवरी को पड़ रही है जो अपने आप में बेहद खास होगी। चतुर्दशी की रात श्रवण नक्षत्र का संयोग खास होगा। फागुन त्रयोदशी तिथि 20 फरवरी की शाम 4.46 बजे से लग रही है जो 21 को शाम 5.12 बजे तक रहेगी। शाम 5.13 बजे से चतुर्दशी तिथि लग जाएगी जो अगले दिन शाम तक बरकरार रहेगी। त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी 21 को रात्रि में मिलने से महाशिवरात्रि इसी दिन मनायी जाएगी। तिथि विशेष पर व्रत- रात्रि जागरण और पूजन का विधान है। ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार व्रत पारन 22 फरवरी को किया जाएगा।
मंडुआडीह में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता फंदे पर लटकी, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जागृति नगर कॉलोनी में श्वेता गुप्ता (22) नामक विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने ककरमत्ता स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हंगामा किया। हंगामा की जानकारी होने पर मौके पर भेलूपुर पुलिस और मंडुआडीह पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। गंगापुर निवासी अनिल गुप्ता ने दो वर्ष पूर्व पुत्री श्वेता गुप्ता की शादी मंडुआडीह जागृति नगर निवासी हर्षवर्धन गुप्ता के पुत्र काशीनाथ गुप्ता के साथ किया था। 17 तारीख की रात में किसी बात पर श्वेता गुप्ता ने कमरा बंद कर फांसी लगा लिया।
ड्रग तस्करों से तीन करोड़ रुपये का बीस कुंतल गांजा बरामद, आरोपिताें को भेजा गया जेल
राजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी यूनिट ने ड्रग तस्करों के खिलाफ अपने अभियान में सोमवार की शाम को गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। इस संबंध में दिनांक 17 फरवरी को सूचना मिली था कि ट्रक संख्या UP-63-T-2869 से भारी मात्रा में गांजे की खेप वाराणसी आने वाली है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआइ वाराणसी की टीम ने टेंगरा मोड़ और डाफी टोल के बीच घेराबंदी कर एक दिन पूर्व रात में कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से लगभग 20 कुन्तल गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है।
कल से आधिकारिक तौर पर काशी महाकाल एक्सप्रेस का बनारस से उज्जैन तक शुरू होगा सफर
देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 16 फरवरी को पीएम के द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद से ही चर्चा में है। इसकी पहली आधिकारिक रवानगी कल यानि 20 फरवरी को की जाएगी। आईआरसीटीसी द्वारा इंदौर-वाराणसी के बीच 'काशी महाकाल एक्सप्रैस' ट्रेन का 20 फरवरी से शुभारम्भ किया जाना है। शिवरात्रि के मौके पर शुरू यह ट्रेन तीन ज्योर्तिलिंग इंदौरे में श्रीओम्कारेश्वर, उज्जैन में श्री महाकालेश्वर और वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम को आपस में जोड़ेगी।
बादलों की पूर्वांचल में चौबीस घंटों में सक्रियता, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्ताह में मौसम का रुख
पूर्वांचल में सप्ताह भर से मौसम का रुख अमूमन सामान्य हो चला है और तापमान भी लोगों को ठंड से राहत दे रहा है। मौसम का रुख एक बार फिर से पूर्वांचल में बदलाव की ओर है। अगले चौबीस घंटों में पाकिस्तान और राजस्थान के रास्ते बादलों की सक्रियता पूर्वांचल तक पहुंचने की ओर है। मौसम विभाग की अोर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में इस समय राजस्थान के करीब बादलों की सक्रियता है जिसके अगले 24 घंटों में पूर्वांचल तक पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार सुबह हालांकि आसमान साफ रहा और धूप भी खिली मगर दोपहर बाद बादलों की मामूली आवाजाही का दौर शुरू हो गया जो शाम तक जारी रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।