Move to Jagran APP

Traffic in Varanasi : कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने रोडवेज से मांगी बड़े और छोटे वाहनों की सूची

Traffic in Varanasi बेपटरी हो चुकी शहर की यातायात व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। कमिश्नरेट यातायात विभाग ने परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र में संचालित बड़े और छोटे वाहनों की सूची मांगी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 09:10 PM (IST)
Hero Image
बेपटरी हो चुकी शहर की यातायात व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कवायद चल रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बेपटरी हो चुकी शहर की यातायात व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। जाम की वजह बने बड़े वाहनों को शहर से बाहर करने का विचार चल रहा है। इसके तहत कमिश्नरेट यातायात विभाग ने परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र में संचालित बड़े और छोटे वाहनों की सूची मांगी है। साथ ही गाडिय़ों को सीमावर्ती इलाकों से चलाने का सुझाव भी दिया गया है। इसके अलावा धड़ल्ले से संचालित अवैध स्टैंड को समाप्त करने की रणनीत भी बनाई जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने जाम की समस्या को लेकर यातायात विभाग से असंतोष व्यक्त किया था। समाधान के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुपालन का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में एसीपी यातायात ने पत्र लिखकर परिवहन विभाग से बिंदुवार जानकारियां मांगी है। इसके बाद कार्रवाई होगी।

इन रूटों पर बसों का संचालन

-गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, भदोही, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र।

शहर के बाहर प्रस्तावित स्टैंड

-गाजीपुर, आजमगढ़ की बसों को संदहा चौराहे से।

-प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, चंदौली की बसों को मोहनसराय एवं रोहनिया से।

-जौनपुर की बसों को तरना फ्लाइओवर के पास से।

बसों को शहर से बाहर चलाने का निर्णय लेने का अधिकार शासन-प्रशासन के पास है

बसों को शहर से बाहर चलाने का निर्णय लेने का अधिकार शासन-प्रशासन के पास है। उच्चाधिकारियों को यातायात विभाग के सुझाव एवं प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा, जो आदेश मिलेगा उसका पालन होगा।

-केके तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक-परिवहन निगम

लापरवाही पर दो कर्मियों को कारण बताओ की नोटिस

जिलाधिकारी ने बूथ संभाजन से संबंधित प्राप्त 25 आपत्तियों में से तीन के निस्तारण न होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि सात सितंबर तक इसका निस्तारण हरहाल में कर लिया जाए। साथ ही निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर तहसील पिंडरा के एक कर्मी व सीडीपीओ, पिंडरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि छूटे हुए दिव्यांगो को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।