Varanasi News: रामनगर में निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत
वाराणसी के रामनगर में निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। खराब निर्माण के कारण हुआ यह हादसा निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इस घटना से निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। रामनगर में खराब निर्माण की वजह से घाट पर चल रहे निर्माण के दौरान गुरुवार की दोपहर अचानक गुलाबी पत्थर से बन रहे चेंजिंग रूम की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई। जानकारी होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
दरअसल बीते मई माह में ही गंगा तट स्थित रामनगर बलुआ घाट निर्माण के लिए साढ़े दस करोड़ रुपये से भूमि पूजन करने के बाद चुनार के गुलाबी पत्थरों से निर्माण शुरू किया गया था।
इसमें घाट विस्तार, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, प्रशासन आदि कार्य वीडीए के देखरेख में चल रहा था। अचानक गुरुवार को हादसे के बाद निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।