Varanasi News: आंध्र तारक आश्रम में पंखे से लटकता मिला दो सगे भाइयों का शव, कमरे से बदबू आने पर खुला मामला
वाराणसी के मानसरोवर स्थित राम तारक आंध्र आश्रम में दो सगे भाइयों के शव पंखे के हुक से लटके मिले। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के अंगू टूरु गांव के पी लक्ष्मी नारायण और पी लोक विनोद की मौत से सनसनी फैल गई है। मृत भाइयों में एक के दोनों हाथ बंधे होने से हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। मानसरोवर स्थित राम तारक आंध्र आश्रम में मंगलवार को एक कमरे में आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिला अंतर्गत अंगू टूरु गांव के दो सगे भाइयों पी लक्ष्मी नारायण व पी लोक विनोद का शव पंखे के हुक से अलग-अलग लटकता मिला।
कमरे से दुर्गंध आई तो आश्रम प्रबंधक बीबी सुंदर शास्त्री की सूचना पर भेलूपुर पुलिस पहुंची तो दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया है, जिससे घटना की सच्चाई पता चल सके।
भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय शुक्ल ने बताया कि मृतक भाइयों के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन कफ सिरफ, दवाइयां, बैग आदि बरामद हुए हैं। मृत भाइयों में एक के दोनों हाथ बंधे होने से कुछ आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन से बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कहा कि आश्रम प्रबंधक के जरिए पीड़ित परिवार को सूचना दी गई है।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में खुल रहे मदरसे, विभाग को पता नहीं; खुला मामला तो मचा हड़कंप
14 दिन के लिए बुक था कमरा
पी लक्ष्मी नारायण व पी लोक विनोद 28 अगस्त को आश्रम पहुंच 14 दिन के लिए कमरा बुक कराया था। दोनों भाइयों को सोमवार को लौटना था, लेकिन आत्मघाती कदम उठा लिए। आश्रम के लोगों ने बताया कि दोनों भाई काशी विश्वनाथ समेत प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन व गंगा स्नान किए थे।रविवार 8 सितंबर की शाम आश्रम आए तो अपने कमरे में पहुंच दरवाजा बंद कर लिया। सोमवार शाम भोजन के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। मंगलवार सुबह कमरे से बदबू आने पर कर्मियों ने खिड़की से झांका तो दोनों भाई फंदे से लटकते दिखे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।