Move to Jagran APP

प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड मार्ग पर मेनटेनेंस कार्य, 8 से 20 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित; देखें लिस्ट

प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज जंक्शन के बीच 8 से 20 अक्टूबर तक रेलखंड पर होने वाले रखरखाव कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बापूधाम एक्सप्रेस बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त या डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 08 Oct 2024 08:44 PM (IST)
Hero Image
रामबाग और प्रयागराज जंक्शन के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, वाराणसी। प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज जंक्शन के बीच आठ से 20 अक्टूबर तक ब्लाक लिया गया है। इस अवधि में रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

परिचालन दुश्वारियों के दृष्टिगत अप और डाउन की गाड़ी संख्या -12538 बापूधाम एक्सप्रेस 14 से 16 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या -12537 बापूधाम एक्सप्रेस को 15 से 17 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या - 05173/74 बनारस - प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष और गाड़ी संख्या - 05195/96 बनारस - प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष ट्रेन 17 से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेगी।

इन स्टेशनों पर निरस्त रहेगा ठहराव

गाड़ी संख्या - 22436/35 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आठ से 17 अक्टूबर तक निर्धारित मार्ग के बजाए वाया जंघई किया जाएगा।

गाड़ी संख्या -14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 18 से 21 अक्टूबर तक वाया जंघई रवाना होगी। इस अवधि में इस ट्रेन का ठहराव भुल्लनपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड और प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में VDA की बड़ी कार्रवाई, सात अवैध निर्माण किए गए सील

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।