Move to Jagran APP

Railway News: आज से 45 दिनों तक प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Railway Update News Today झूंसी-प्रयागराज जंक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण के कारण रामबाग रेलवे स्टेशन पर 45 दिनों तक चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। 22 जून शनिवार से पांच अगस्त तक प्लेटफार्म नंबर चार व छह पर आने वाली ट्रेनों को स्थानांतरित कर प्रयागराज जंक्शन भेजा जाएगा। यह ट्रेनें 22 जून से पांच अगस्त तक प्रयागराज जंक्शन पर ही रुकेंगी।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 22 Jun 2024 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2024 11:46 AM (IST)
दोहरीकरण कार्य के चलते 45 दिनों ट्रेन प्रभावित रहेगी। जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। झूंसी- दारागंज-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज रेलखंड पर प्रस्तावित दोहरीकरण कार्य के चलते शनिवार से 45 दिनों का ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर करीब 18 यात्री ट्रेनों का ठहराव पांच अगस्त तक निरस्त किया गया हैं।

वाराणसी जंक्शन, बनारस एवं प्रयागराज स्टेशन पर इस संबंध में लगातार सूचना प्रसारित की जा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी सं-11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस,15559 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद अन्त्योदय एक्सप्रेस, 11034 डिब्रूगढ़-पुणे एक्सप्रेस,15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस,11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस, 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस,11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस,22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस,14005 सितमढी-आनंद विहार टर्मिनल लिक्ष्वी एक्सप्रेस,19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस,12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस,19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस, 22669 एर्नाकुलम- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियां प्रयागराज राबाग स्टेशन पर 22 जून से पांच अगस्त तक नहीं रूकेंगी। वहीं, गाड़ी सं. 12582 और 22582 को सुबह 7.45 के स्थान पर सुबह 8.20 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-बस्‍ती अपहरण कांड के 22 साल पुराने मामले में आया नया मोड़, राहुल ने कहा- मेरे किडनैपिंग में अमरमणि की कोई भूमिका नहीं

इसे भी पढ़ें-परिषदीय के गुरुजी पर बढ़ेगा ऑनलाइन का बोझ, स्कूल रजिस्टर होंगे डिजिटल, टैबलेट पर चेहरा दिखा हाजिरी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.