Move to Jagran APP

बनारस में चली ऐसी आंधी रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, बाल-बाल बची सारनाथ एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित

Varanasi Weather जमुआ गांव के पास रेलवे लाइन पर हादसा होने से हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को कपसेठी कामायनी एक्सप्रेस को सेवापुरी बुंदेलखंड एक्सप्रेस को चौखंडी लखनऊ इंटरसिटी को कैंट स्टेशन सहित डाउन पंडुब मेल जनता एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों को आउटर के स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा। कपसेठी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मौके पर यातायात निरीक्षक - रवि राय जेई संगम तिवारी के साथ और सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:20 AM (IST)
Hero Image
Varanasi Weather वाराणसी में टला हादसा। जागरण
 संवाद सहयोगी, जागरण, सेवापुरी (वाराणसी)। Varanasi Weather उत्तर रेलवे के कपसेठी परसीपुर स्टेशन के मध्य जमुआ गांव के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 3:42 बजे अचानक आई आंधी-पानी के चलते अप लाइन पर शीशम का पेड़ गिर गया। जिसके चलते अप लाइन के समानांतर गुजर रहे ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) लाइन का तार उसकी चपेट में आ गया।

तार पर गिरी वजनी डाली से लाइन में धमाके के साथ लपटें उठने लगीं। हालांकि, एहतियातन स्वतः ब्रेक डाउन होने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसी बीच डाउन लाइन से दुर्ग से चलकर छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस गुजर रही थी जो अचानक विद्युत प्रवाह बंद होने से मौके पर ही खड़ी हो गई। जिससे पेड़ की डाली ट्रेन की बोगी पर जा पहुंची लेकिन दूरी होने के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें- यूपी में भीषण गर्मी का असर, चिलचिलाती धूप में घर से निकला मुश्‍किल

वहीं, तार में आग की लपटे देख यात्रियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके चलते इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन घंटों प्रभावित रहा। अचानक हुई घटना से इस लाइन पर जगह-जगह कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को घंटों रुकना पड़ा जिसके चलते यात्री काफी हलकान हुए।

इसे भी पढ़ें- बीएचयू में 14 नई छात्रवृत्ति और एक स्वर्ण पदक की मंजूरी, इन विभागों की मिली सहमति

कुछ लोग तो अपनी यात्रा को ही स्थगित कर निजी वाहनों से वापस चले गए। वहीं, रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंचे टीआरडी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तार से डाली को हटाया। शाम 5:40 बजे तक फाल्ट दूर कर सारनाथ एक्सप्रेस को रवाना किया गया। वहीं, शाम 6:37 बजे तक डाउन व अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से सुचारु हो गया।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

जमुआ गांव के पास रेलवे लाइन पर हादसा होने से हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को कपसेठी, कामायनी एक्सप्रेस को सेवापुरी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस को चौखंडी, लखनऊ इंटरसिटी को कैंट स्टेशन सहित डाउन पंडुब मेल, जनता एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों को आउटर के स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा। कपसेठी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मौके पर यातायात निरीक्षक रवि राय, जेई संगम तिवारी के साथ और सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।