मजार गईं दो किशोरियां गायब, मौलवी पर लगाया किशोरियों के अपहरण का आरोप Jaunpur news
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कदहरा से ग्रामवासियों के साथ मौला बाबा अहियापुर दर्शन करने गईं दो किशोरियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 05:16 PM (IST)
जौनपुर, जेएनएन। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कदहरा से ग्रामवासियों के साथ मौला बाबा अहियापुर दर्शन करने गईं दो किशोरियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने मजार के मौलवी पर अपहरण की आशंका व्यक्त कर जनसुनवाई केन्द्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
जौनपुर शहर के अहियापुर में मौला बाबा के यहां गुरुवार को मेला लगता है। जहां हर हफ्ते कदहरा गांव से दर्जनों ग्रामीण मेला देखने जाते हैं। उसी मेले में ग्रामीणों के साथ पूनम (17) व पिंकी (13) गई थीं। लेकिन दोनों ही मेले के बाद से घर लौट कर नहीं आई। किशोरी के परिजन दूसरे दिन मजार के आसपास बहुत खोजबीन किए लेकिन पता नहीं चला। किशोरियों का मोबाइल नम्बर भी स्विच आफ आ रहा है। परिजनों ने मजार के मौलवी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने आदमियों की सहायता से किशोरियों को गायब करा दिया है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए मौलवी व उसके साथ के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।