Police Encounter : वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश ढेर, दारोगा को गोली मारने का था आरोप
वाराणसी में दारोगा को गोली मारने के आरोपित दो बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान ललकारा तो गोलियां दोनों ओर से चलनी शुरू हो गईं। इसके बाद घायल बदमाशों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 02:19 PM (IST)
वाराणसी, जागरण संवाददाता। Two miscreants killed during police encounter in Varanasi : शहर में बीते दिनों दारोगा अजय यादव पर हमला करने वाले बदमाशों की कुछ समय से पुलिस तलाश कर रही थी। इस मामले के आरोपित बदमाशों को पुलिस ने तड़के रिंग रोड पर मुठभेड़ के दौरान ललकारा तो आनन फानन दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। डीजीपी ने टीम को दो लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिहार में समस्तीपुर के, पटना पुलिस भी कर रही थी तलाश
कई राउंड चली गोली
वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई तो पूरा इलाका गोलियां चलने से थर्रा उठा। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी। इस दौरान अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। इस दौरान क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगने के बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल, तीसरा बदमाश मौके से फरार होने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें : Police Encounter In Varanasi: पटना में जिला अदालत की शौचालय से हुए फरार, दोनों भाई पुलिस मुठभेड़ में ढेर
बदमाशों से पिस्टल बरामद
पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से एक नाइन एमएम ब्राउउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है। इस दौरान बदमाशों के पास से एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किए गए। गोली लगने के बाद बदमाशों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी रही। वहीं मुठभेड़ की जानकारी के बाद फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए और मौके पर जाकर विवेचना भी की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।