Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

दो द‍िवसीय काशी दौरे के दूसरे द‍िन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार की सुबह उन्होंने सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना का बाबा का आशीर्वाद ल‍िया।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 11 Dec 2022 11:22 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

वाराणसी, जेएनएन। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने काशी प्रवास के दूसरे दिन रविवार सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन और दूध-जल से अभिषेक किया। काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया और मां गंगा को नमन किया। स्वास्थ्य बेहतरी के लिए आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर यानी सीएचओ ) के सम्मेलन के लिए काशी आए केंद्रीय मंत्री ने छावनी क्षेत्र से मलदहिया सरदार पटेल प्रतिमा तक साइकिल चला कर संदेश भी दिया।

मांडविया सम्मेलन के दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड व मध्य प्रदेश से जुटे 900 सीएचओ को संबोधित करेंगे। इसमें आमजन तक निश्शुल्क, सस्ती व बेहतरीन चिकित्सा सेवा पहुंचाने के साथ नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (टेली-मानस) का परिचालन पर मंथन होगा। इसमें कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, कुष्ट रोग, टीवी आदि के उन्मूलन पर विभिन्न प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री विजार विमर्श करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मेलन में होंगे।

देश के सभी मेडिकल कालेज व वहां के छात्रों को वेलनेस सेंटर से जोड़ने की तैयारी

  • यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर दो दिवसीय सीएचओ सम्मेलन का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया शुभारंभ क‍िया था।
  • इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि नया भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी भी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • कोविड के दौरान हेल्थ आर्मी के बूते देश ने करके दिखाया है। इसकी सराहना विश्व के बड़े-बड़े देश आज भी कर रहे हैं।
  • देश में 1.33 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे हैं। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी क्रांति है। देश के सभी मेडिकल कालेज व वहां के छात्रों को वेलनेस सेंटर से जोड़ने की तैयारी है।
  • सेवा देने के लिए इन्हें प्रेरित किया जाएगा। बहुत हद तक चिकित्सकों की कमी इससे पूरी की जा सकेगी।
  • उत्तर प्रदेश, एमपी, झारखंड, बिहार व उत्तराखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का उन्होंने उत्साहवर्धन किया।
  • कहा, इस सम्मेलन का उद्देश्य समस्त देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है।

गांव में बेहतर प्राथमिक चिकित्सा दिलाने पर केन्‍द्र सरकार का फोकस

इसमें तकनीकी टीम, स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ सभी एक साथ मंथन करेंगे, सुझाव देंगे। इसी आधार पर इसे देश में प्रभावी किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सशक्त करने का मुख्य उद्देश्य गांव से जुड़े हुए व्यक्ति को गांव में बेहतर प्राथमिक चिकित्सा दिलाना है ताकि उन्हें दिल्ली, मुंबई समेत अन्य मेट्रोपोलिटन सिटी तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें