Move to Jagran APP

वाराणसी में 17 नवंबर को तमिल समागम के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आयोजन स्‍थलों का किया निरीक्षण

केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं। इस दौरान उन्होंने आगामी 17 नवंबर से शुरू होने वाले तमिल समागम की तैयारियों के लिए शुक्रवार को शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

By Jagran NewsEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Fri, 04 Nov 2022 05:12 PM (IST)
Hero Image
वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं। इस दौरान उन्होंने आगामी 17 नवंबर से शुरू होने वाले तमिल समागम की तैयारियों के लिए शुक्रवार को शहर में एक छोर से दूसरे छोर तक के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

धर्मेंद्र प्रधान तैयारियों को जानने के लिए गुरुवार की देर रात वाराणसी पहुंचे। वह सुबह सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तमिलनाडु से आने वाले लोगों के दर्शन पूजन, आने वाले रास्तों आदि के विषय में जानकारी ली।

धर्मेंद्र प्रधान इसके बाद लालपुर स्थित टीएफसी पहुंचे। वहां पर जिस सभागार में आयोजन आदि होने हैं उसके साथ वहां रुकने की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने उन्हें टीएफसी में मौजूद सुविधाओं के विषय में और आयोजनों के संबंध में जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री इसके बाद खिड़कियां घाट और रविदास पार्क, रविदास घाट भी गए वहां से निरीक्षण के बाद व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान सभागार को देखा। इन स्थानों पर तमिलनाडु और काशी के कलाकारों, हस्तशिल्पी आदि का प्रदर्शन और प्रदर्शनी आदि का आयोजन होना है।

तमिलनाडु से आने वाले समूह गंगा आरती, नौका विहार, मंदिरों में दर्शन पूजन आदि कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन तैयारियों आदि के संबंध में भी धर्मेंद्र प्रधान ने अधिकारियों से गहन चर्चा की। तमिल समागम के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है।

तमिल समागमम की व्यवस्था देखने संत रविदास घाट पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

काशी में एक महीने तक चलने वाले तमिल समागमम की व्यवस्था देखने के लिए भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संत रविदास पार्क और घाट पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी लेने पहुंचे । इस दौरान धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि काशी और तमिल की संस्कृति के साथ ही दोनों की अपनी दुनियां के बारे में ध्यान रखकर तैयारी की जाय ।

सबसे पहले धर्मेन्द्र प्रधान ने संत रविदास प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद पार्क में घूमकर वहां लगने वाली शिल्पकला, भोजन और अन्य प्रदर्शनी के स्टाल की जानकारी ली । इस दौरान लोगों के आने जाने और पार्किग के साथ ही मेहमानों के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद गंगा घाट पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी के बारे में उपस्थित अधिकारियों से वार्ता की।

घाट पर मौजूद पर्यटन विभाग के लोगों ने बताया कि गंगा में जेटी लगाकर मंच बनाया जायेगा जिसपर सांकृतिक कार्यक्रम होगा तथा दर्शक घाट की सीढ़ियों पर बैठेंगे। इस दौरान मेयर मृदुला जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, महेश चंद्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, विद्या सागर राय, अशोक तिवारी, बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन, डॉ रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित वीडीए ,नगर निगम, पर्यटन सहित अन्य विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।